BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 जून, 2005 को 04:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कान' वाली बुलेट ट्रेन का परीक्षण
बुलेट ट्रेन
'कान' वाली बुलेट ट्रेन 2011 से नियमित रूप से चलने लगेगी
जापान की बुलेट ट्रेनें अपनी गति और शानदार डिज़ाइन के लिए दुनिया भर में पहले ही मशहूर हैं.

जापानी इंजीनियर रेलगाड़ी की होड़ में आगे बने रहना चाहते हैं इसलिए अब एक नए अत्याधुनिक मॉडल का परीक्षण चल रहा है.

इस ट्रेन की ख़ास बात ये भी है कि इसमें इंजन के ऊपर दो इमरजेंसी एयर ब्रेक लगाए गए हैं जो कान की शक्ल के हैं.

नई बुलेट ट्रेन औसतन 360 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी, इंजीनियरों का कहना है कि उसकी अधिकतम गति 405 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

इंजीनियरों का कहना है कि कान की शक्ल वाली इस ब्रेक का इस्तेमाल भूंकप की स्थिति में किया जाएगा.

जापान में बुलेट ट्रेन की शुरूआत 1964 में हुई थी, जिसे जापानी भाषा में शिनकासेन कहा जाता है.

बुलेट ट्रेन के जिस मॉडल का परीक्षण चल रहा है उसका व्यावसायिक इस्तेमाल वर्ष 2011 तक शुरू हो जाएगा.

सुरक्षा

शिनकासेन ट्रेनों की सुरक्षा और वक़्त की पाबंदी का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और जापानियों को अपनी इस ट्रेन पर बहुत गर्व है.

फास्टेक 360एस नाम के इस मॉडल को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि सिर्फ़ सबसे तेज़ चलने वाली रेल बनाना उनका लक्ष्य नहीं है, बल्कि वे सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक ट्रेन बनाना चाहते थे.

जापान की सबसे बड़ी रेल कंपनी ईस्ट जापान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "परीक्षण का उद्देश्य यह देखना है कि ट्रेन सुरक्षित है या नहीं, तेज़ गति हमारा एकमात्र मक़सद नहीं है."

परीक्षण जापान के सेनदाई और कामिकिता शहरों के बीच शनिवार को होगा.

दुनिया की सबसे तेज़ गति से चलने वाली ट्रेन हिरोशिमा से कोकुरा के बीच चलती है, उसे टक्कर देती है कि फ्रांस की टीजीवी लाइन की ट्रेनें जो पेरिस को कई प्रमुख यूरोपीय शहरों से जोड़ती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>