|
पाकिस्तानी यौनकर्मी पहुँचीं कोलकाता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में नरमी लाने की कोशिशों के बीच ही पाकिस्तान से कुछ महिला यौनकर्मी कोलकाता के रेडलाइट इलाक़े सोनागाछी पहुँचीं. इन पाकिस्तानी यौनकर्मियों ने बुधवार को सोनागाछी जाकर वहाँ की भारतीय यौनकर्मियों से उनके अधिकारों के बारे में बात की. पाकिस्तानी महिलाओं ने उनसे विभिन्न बातें पूछीं और सोनागाछी में काम करनेवाली महिलाओं के अधिकारों को जानकर बेहद चकित हुईं. उल्लेखनीय है कि कोलकाता में पिछले एक दशक में यौनकर्मी महिलाओं ने अपना एक संगठन बना लिया है जो काफ़ी प्रभाव रखता है. दुर्बार महिला समन्वय समिति नामक इस संगठन की स्थापना 10 साल पहले कोलकाता के वेश्यालयों में काम करने वाली 6000 यौनकर्मियों ने मिलकर की थी. तब से ये संगठन यौनकर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और एचआईवी या एड्स के बारे में जागरूकरता फ़ैलाने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहा है. पाकिस्तानी दल सोनागाछी पहुँची पाकिस्तानी महिला यौनकर्मी पाकिस्तान के हैदराबाद शहर से कोलकाता पहुँचीं. दुर्बार समिति की अध्यक्ष स्वप्ना गाइन ने बताया कि पाकिस्तान से पहली बार महिला यौनकर्मी उनके इलाक़े में आईं. स्वप्ना ने कहा,"वे बिल्कुल सही जगह आई हैं क्योंकि पूरे एशिया में हमारा संगठन यौनकर्मियों का सबसे संगठित संगठन है". उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी महिलाएँ सोनागाछी में काम करनेवाली महिलाओं की स्थिति देखकर हैरान थीं. स्वप्ना ने कहा,"सबसे अधिक हैरान वे इस बात पर हुईं कि यहाँ महिलाएँ कॉन्डोम के प्रयोग में आनाकानी करनेवाले ग्राहकों को बाहर का रास्ता दिखा देती हैं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई ये सोच भी नहीं सकता". स्वप्ना गाइन ने बताया कि उनके संगठन ने पाकिस्तानी दल को सुरक्षित यौन संबंध, वेश्यालयों के रखरखाव और एड्स विरोधी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||