BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 मार्च, 2005 को 17:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुमनाम बच्चों को मिली पहचान

सोनागाछी के बच्चे
बच्चों ने केक काटकर फ़िल्म को ऑस्कर मिलने की ख़ुशी मनाई
पूजा, भोला, तापसी और पियाली को ऑस्कर के बारे में भले कोई जानकारी नहीं हो, लेकिन वे इसी बात से खुश हैं कि उनकी जाना आंटी को कोई बड़ा इनाम मिला है.

अब उनको इंतजार है अपनी आंटी का जो अगले महीने कोलकाता आने वाली हैं. जाना ब्रिस्की और रोज काफ़मैन के वृत्तचित्र ‘बार्न इंटू ब्राथेल्स’ को मिले ऑस्कर ने 14 से 16 साल की उम्र के इन गुमनाम बच्चों को अचानक मानों एक पहचान दे दी है.

आखिर हो भी क्यों न? इन्हीं की खींची तस्वीरों के आधार पर तो बनी है यह डाक्यूमेंट्री.

ये बच्चे सोनागाछी में रहने वाली वेश्याओं के हैं. ऑस्कर की घोषणा होते ही इन बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. इन्होंने केक काटा और नाच-गाकर खुशियाँ मनाईं.

जाना ब्रिस्की के लिए सबसे ज्यादा तस्वीरें खींचने वाली पूजा कहती हैं कि उसे बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था.

आंटी के कैमरे ने उसकी यह इच्छा पूरी कर दी. वह कहती है कि “बड़ी होकर फोटोग्राफर ही बनूँगी.” उसने टीवी पर अपनी आंटी को ऑस्कर लेते देखा था. देखते हुए उसकी आंखों से आँसू निकल पड़े थे.

उसे और बाकी बच्चों को इस बात का दुख है कि वे इस फिल्म को नहीं देख पाएँगे.

पहचान का संकट

इस फ़िल्म से बच्चों को पहचान तो मिली लेकिन यह पहचान अब उनके लिए मुसीबतें भी खड़ी कर रही है.

बच्ची ने खींची तस्वीरें
इस डॉक्युमेंट्री के लिए बच्चों ने तस्वीरें खींची थीं

इनमें से कुछ बच्चे ‘सबेरा फाउंडेशन’ नामक एक गैर-सरकारी संगठन के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करते हैं. उसके एक अधिकारी कहते हैं कि पहले बाकी बच्चों को यह पता नहीं था कि कुछ बच्चे सोनागाछी से भी आए हैं.

लेकिन इस डाक्यूमेंट्री को मिले ऑस्कर ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है. वेश्याओं के बीच काम करने वाले सबसे बड़े संगठन ‘दुर्बार महिला समन्वय समिति’ के महासचिव मृणाल कांति दत्त कहते हैं कि “हमने जाना को फिल्म का एक प्रिंट भेजने को भी कहा था. लेकिन उस पत्र का कोई जवाब नहीं मिला. इससे पता नहीं चलता कि फिल्म में सोनागाछी का चित्रण कैसे किया गया है.”

लेकिन फिल्म का आधार बनने वाले बच्चों को इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है. उनको तो अपनी जाना आंटी का बेसब्री से इंतजार है.

उन्होंने यहाँ इस बस्ती के बच्चों के लिए एक स्कूल खोलने का वादा किया है और तस्वीर खींचने वाले बच्चों को अमरीका घुमाने का भी.

लिटिल टेररिस्टऑस्कर में 'भारतीय'
भारतीय मूल के चार फ़िल्मकार इस बार ऑस्कर की होड़ में शामिल हैं.
ऑस्कर पुरस्कार77वें ऑस्कर पुरस्कार
ऑस्कर फ़िल्म पुरस्कारों में किन फ़िल्मों और किन कलाकारों ने बाज़ी मारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>