|
शाम तक सुखद अंत- वेंकैया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा है कि पार्टी के संकट का शाम तक सार्थक और सुखद अंत हो जाएगा. हालांकि दोपहर में जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे पार्टी के भीतर का संकट बरकार था और हल निकलने के कोई संकेत नहीं मिले थे. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार शाम को होने वाली है और संभावना है कि इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफ़े पर अंतिम फ़ैसला हो जाएगा. पार्टी उपाध्यक्ष और इस समय पार्टी का कामकाज देख रहे वेंकैया नायडू ने कहा कि वे मानते हैं कि जो हल निकलेगा वह सभी पक्षों को संतुष्ट करने वाला होगा. वेंकैया नायडू का इशारा इस मामले पर पार्टी में बन गए तीन अलग-अलग विचार वाले समूहों की ओर है. एक पक्ष वह है जो भाजपा के भीतर आडवाणी के साथ खड़ा है इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, जसवंत सिंह और साहिब सिंह वर्मा सहित थोड़े से लोग हैं. दूसरी ओर, मुरली मनोहर जोशी के साथ खड़े वे लोग हैं जो आडवाणी के बयान के ख़िलाफ़ खुलकर सामने आ गए हैं जिसमें बाबूलाल मरांडी जैसे लोग हैं. एक पक्ष वह भी है जो खामोशी से इस मामले को देख रहा है और जिसने अब तक ये ज़ाहिर नहीं किया है कि वे किस ओर हैं. इस पक्ष में पार्टी की दूसरी पंक्ति के ज़्यादातर नेता हैं. सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है आरएसएस जो साफ़ कर चुका है कि उसे किसी भी हाल में विचारधारा से समझौता मंज़ूर नहीं है और वे चाहते हैं कि आडवाणी जी अपने बयान पर पुनर्विचार करे. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मामले पर नाराज़गी ज़ाहिर की है. ये बैठक गुरूवार को होनी थी जिसे ये कहते हुए अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया कि इसराइल की यात्रा पर गए राज्यसभा में पार्टी के नेता जसवंत सिंह भी इस बैठक में शामिल होना चाहते हैं. दूसरा प्रस्ताव ख़बरें थीं कि लालकृष्ण आडवाणी बुधवार को संसदीय दल की बैठक में पारित उस प्रस्ताव से सहमत नहीं थे जिसमें पाकिस्तान के उनके दौरे का कोई ज़िक्र नहीं था. इसके बाद पार्टी के नेता एक दूसरा प्रस्ताव बनाने में जुटे हुए थे. इस दूसरे प्रस्ताव में, जैसी कि चर्चा थी, आडवाणी के पाकिस्तान दौरे को सफल बताया गया है. हालांकि इस प्रस्ताव में भी जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष नहीं बताया गया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि ये दूसरा प्रस्ताव आडवाणी को दिखाया गया है. इस पर आडवाणी की प्रतिक्रिया अभी ज़ाहिर नहीं हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||