BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 मई, 2005 को 08:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली विस्फ़ोट मामले में एक गिरफ़्तार
लिबर्टी सिनेमाघर
दोनों सिनेमाघरों में जो बोले सो निहाल दिखाई जा रही थी
दिल्ली के दो सिनेमाघरों में हुए धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने बब्बर खालसा के एक संदिग्ध चरमपंथी को गिरफ़्तार किया है.

यह गिरफ़्तारी दिल्ली पुलिस ने पंजाब के नौशेरा से की है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अभियुक्त को दिल्ली लाया गया है.

उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च को दिल्ली के करोलबाग़ इलाके के दो सिनेमाघरों में विस्फ़ोट हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और 49 लोग घायल हो गए थे.

जिन दोनों सिनेमाघरों में विस्फ़ोट हुआ वहाँ विवादास्पद फ़िल्म 'जो बोले सो निहाल' दिखाई जा रही थी.

इस फ़िल्म के प्रदर्शन के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने भी पिछले दिनों फ़िल्म के निर्माता-निर्देशकों से कहा था कि वे फ़िल्म दिखाना बंद करें.

फ़िल्म के विरोधियों का कहना है कि इसके नाम में सिखों के धार्मिक नारे का बेमतलब इस्तेमाल किया गया है.

फ़िल्म में निहाल सिंह नामक एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो ग़लती से एक चरमपंथी को रिहा कर देता है. निहाल सिंह की भूमिका सन्नी देओल ने की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>