|
दिल्ली विस्फ़ोट मामले में एक गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के दो सिनेमाघरों में हुए धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने बब्बर खालसा के एक संदिग्ध चरमपंथी को गिरफ़्तार किया है. यह गिरफ़्तारी दिल्ली पुलिस ने पंजाब के नौशेरा से की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अभियुक्त को दिल्ली लाया गया है. उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च को दिल्ली के करोलबाग़ इलाके के दो सिनेमाघरों में विस्फ़ोट हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और 49 लोग घायल हो गए थे. जिन दोनों सिनेमाघरों में विस्फ़ोट हुआ वहाँ विवादास्पद फ़िल्म 'जो बोले सो निहाल' दिखाई जा रही थी. इस फ़िल्म के प्रदर्शन के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने भी पिछले दिनों फ़िल्म के निर्माता-निर्देशकों से कहा था कि वे फ़िल्म दिखाना बंद करें. फ़िल्म के विरोधियों का कहना है कि इसके नाम में सिखों के धार्मिक नारे का बेमतलब इस्तेमाल किया गया है. फ़िल्म में निहाल सिंह नामक एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो ग़लती से एक चरमपंथी को रिहा कर देता है. निहाल सिंह की भूमिका सन्नी देओल ने की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||