|
एसजीपीसी ने विस्फोट की भर्त्सना की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रविवार को दिल्ली के दो सिनेमाघरों में हुए विस्फोट की भर्त्सना की है. कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि इन हमलों के पीछे उन तत्वों का हाथ था जो सिख समुदाय को बदनाम करना चाहते हैं. ये विस्फोट उन दो सिनेमाघरों मे हुए जहाँ विवादास्पद फ़िल्म जो बोले सो निहाल दिखाई जा रही थी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस फ़िल्म की यह कहते हुए आलोचना की थी कि यह सिख धर्म का अपमान है. बीबी जागीर कौर ने इस फ़िल्म पर दुनिया भर में पाबंदी लगाने की माँग की थी.
उन्होंने इस हमले के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया. रविवार को लिबर्टी और सत्यम सिनेमाघरों में ज़बरदस्त विस्फोट हुआ था. इन दोनों ही थियेटरों में राहुल रवैल की फ़िल्म जो बोले सो निहाल दिखाई जा रही थी. विस्फोट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और लगभग पचास अन्य घायल हो गए. उसके कुछ घंटे बाद सोमवार को सुबह तड़के पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाक़े में एक और विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस मामले की जाँच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग़ हाथ नहीं आया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||