|
शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची महानगर में एक शिया मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और तेरह लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह एक आत्मघाती हमला था जिसमें हमलावर भी मारा गया. बम धमाके के बाद मस्जिद में गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें आत्मघाती हमलावर के दो साथी और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. कराची के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भीड़ भरी मस्जिद में धमाका होने के बाद यह एक चमत्कार ही है कि सिर्फ़ चार लोगों की मौत हुई. मस्जिद के प्रवक्ता शहज़ाद रिज़वी ने बीबीसी को बताया, "तीन लोग मस्जिद में आए जिनमें से दो लोगों ने हवा में गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं, एक व्यक्ति भागकर वहाँ चला गया जहाँ नमाज़ पढ़ने के लिए लोग जुटे थे, उसने फ़ौरन एक ज़ोरदार धमाका कर दिया." इसके बाद दो अन्य हमलावरों ने गोलियाँ चलानी शुर कर दीं, मस्जिद के गार्डों और पुलिस के साथ एक मुठभेड़ शुरू हो गई, पुलिस का कहना है कि दो बंदूकधारी हमलावर इसी मुठभेड़ में मारे गए. कराची के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आतिफ़ एज़ाज़ ने बताया कि मारे गए दोनों लोगों के शरीर पर भी विस्फोटक बँधे थे लेकिन वे धमाका नहीं कर सके. कराची के व्यस्त मध्यवर्गीय इलाक़े गुलशन में स्थित मस्जिद मदीनातुल इल्म में बड़ी संख्या में लोग जमा थे. तीन दिन पहले ही इस्लामाबाद में आत्मघाती बम हमले में 20 लोग मारे गए और लगभग 100 लोग घायल हो गए थे. कराची के गृह मंत्री रफ़ीक सिद्दीक़ी का कहना है कि दोनों धमाकों में कोई संबंध है या नहीं, इसकी जाँच भी की जाएगी. इस बम धमाके के बाद कराची में भारी तनाव फैल गया, उग्र प्रदर्शनकारियों ने दो पेट्रोल पंपों, एक केएफ़सी रेस्तराँ और कई कारों को तबाह कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उग्र भीड़ को क़ाबू करना अर्धसैनिक बलों के लिए ख़ासा मुश्किल साबित हो रहा था क्योंकि लोगों ने ग़ुस्से में उन पर भी हमला बोल दिया. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शिया नौजवानों की नाराज़ भीड़ अब भी शहर में दिखाई दे रही है और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की माँग की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||