BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-रूस में परमाणु ऊर्जा सहयोग
डॉक्टर मनमोहन सिंह और व्लादिमीर पुतिन
पुतिन ने लंबे सहयोग का भरोसा दिलाया है
भारत और रूस परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग करने पर राज़ी हुए हैं.

रूस के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच सोमवार को मुलाक़ात के बाद ये घोषणा की गई है.

राजधानी मॉस्को में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की 60 वीं वर्षगाँठ के मौक़े पर हुए समारोह में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे.

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इसी समारोह में शामिल होने के लिए मॉस्को गए थे.

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद रूस के एक प्रवक्ता ने कहा कि रूस भारत में कुछ और परमाणु रिएक्टर बना सकता है ताकि भारत में बढ़ती बिजली की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके.

रूस पहले से ही दक्षिणी भारत में कुंडनकुलन में एक परमाणु संयंत्र बनाने में मदद कर रहा है.

दोनों नेताओं के बीच इस बात पर भी सहमति हुई कि व्यापार और आर्थिक संबंध मज़बूत करने के लिए एक संयुक्त कार्य दल का गठन किया जाएगा.

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने पत्रकारों को बताया कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग पर भी बातचीत हुई है.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भरोसा दिलाया कि वह हमेशा भारत के साथ रहे हैं और भविष्य में भी हमेशा साथ रहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>