BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 मई, 2005 को 04:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाज़ी जर्मनी की हार की 60वीं वर्षगाँठ
जॉर्ज बुश
अमरीकी राष्ट्रपति ने नीदरलैंड में एक क़ब्रिस्तान जाकर अमरीकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
आठ मई 2005 को दूसरे विश्व युद्ध में नाज़ी जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों की विजय के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं.

इस अवसर पर ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड समेत यूरोप के कई देशों में विशेष समारोह हो रहे हैं.

इस दिन को 'विक्ट्री इन यूरोप' या 'वीई डे' के नाम से जाना जाता है.

उस युद्ध में जब संघर्ष पूरी तरह समाप्त हुआ था तब तक चार करोड़ से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी थी.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस मौक़े पर रविवार को नीदरलैंड के शहर मास्ट्रिख़्ट में एक क़ब्रगाह पर जाकर श्रद्धांजलि दी जहाँ लगभग 8000 अमरीकी सैनिकों को दफ़नाया गया था.

बुश सोमवार को रूस में भी एक विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे.

सोमवार को मास्को में वीई डे की याद में एक समारोह में 50 से अधिक देशों के शासनाध्यक्ष हिस्सा लेंगे.

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं.

नीदरलैंड में समारोह

News image
जर्मनी में भी हो रहे हैं समारोह

राष्ट्रपति बुश नीदरलैंड में क़ब़्रिस्तान पर इसलिए गए क्योंकि यूरोप में ये ऐसा अकेला अमरीकी क़ब़्रिस्तान है जहाँ स्थानीय लोग सैनिकों की क़ब्रों की देखभाल करते हैं.

अपनी पत्नी लॉरा बुश के साथ वहाँ जाने के बाद बुश ने कहा,"नीदरलैंड की ये ज़मीन अमरीकी सैनिकों के लिए घर जैसी है".

राष्ट्रपति बुश ने स्थानीय ग्रामीणों का आभार प्रकट किया जो अमरीकी सैनिकों की क़ब्रों का ख़याल रखते हैं.

जर्मनी में समारोह

जर्मनी में 'लोकतंत्र के महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है.

इस मौक़े पर बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग गेट पर एक बड़ा समारोह हो रहा है जो क़रीब 48 घंटे चलेगा और उसमें संगीत और भाषण हो रहे हैं

जिसके बाद जर्मन संसद में भी एक समारोह होगा और जर्मन नेता बर्लिन के एक चर्च में होने वाली प्रार्थना में शामिल हो रहे हैं.

बर्लिन में सोवियत संघ के उन सैनिकों की याद में श्रद्दांजलि दी जा रही है जो लड़ाई के दौरान वहाँ घुसे थे.

जर्मनी हर साल आठ मई को 'नाज़ी शासन से मुक्ति दिवस' के रूप में मनाता है.

लेकिन इस साल दक्षिणपंथी गुटों के भी मार्च होंगे जिसमें उन्होंने माँग की है कि 'स्वतंत्रता के झूठ' को अब बंद किया जाना चाहिए.

अन्य समारोह

News image
लंदन में युवराज चार्ल्स ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

फ्रांस में राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने राजधानी पेरिस में एक विशेष समारोह में हिस्सा लिया है.

उन्होंने वहाँ भूतपूर्व सैनिकों को पदक दिए और बच्चों से मुलाक़ात की.

लंदन में युवराज चार्ल्स ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है.

इस मौक़े पर लंदन के केंद्र में ट्रैफ़लगर स्क्वायर पर एक संगीत समारोह भी हो रहा है.

पोलैंड में विवाद

पोलैंड में वीई डे को लेकर कुछ विवाद उठ खड़ा हुआ है.

वहाँ के प्रमुख विपक्षी दल ने मॉस्को समारोह में शामिल होने के राष्ट्रपति अलेक्ज़ांद्र क्वासनीव्सकी के फ़ैसले की आलोचना की है.

पार्टी ने एक टीवी विज्ञापन में कहा है कि 1945 में नाज़ियों की हार से पोलैंड को स्वतंत्रता नहीं मिली बल्कि लगभग 50 साल का सोवियत साम्यवाद मिला.

मगर राष्ट्रपति क्वासनीवस्की और उनके पूर्ववर्ती कम्युनिस्ट शासकों ने कहा है कि समारोह का बहिष्कार कर रूस से संबंध बिगाड़ना मूर्खता होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>