BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 मई, 2005 को 08:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीडीपी ने संसद जाना शुरु किया
येरन नायडू
टीडीपी ने एक बैठक के बाद एनडीए के ख़िलाफ़ जाने की घोषणा कर दी
पूरे सत्र के लिए संसद के बहिष्कार की घोषणा कर चुके प्रमुख विपक्षी गठबंधन एनडीए में दरार सतह पर आ गई और तेलुगु देशम पार्टी ने संसद की कार्यवाही में भाग लेना शुरु कर दिया.

हालांकि तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) एनडीए में शामिल नहीं है और उसे बाहर से ही समर्थन देती है लेकिन टीडीपी के इस फ़ैसले से एनडीए की रणनीति को झटका लगा है.

इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर एनडीए से संसद का बहिष्कार ख़त्म करने की अपील की है.

संसद की कार्यवाहियों में शामिल होने की घोषणा करते हुए टीडीपी के नेता येरन नायडू ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष का होना आवश्यक है और इसलिए वे संसद में जा रहे हैं.

 हम अभी भी मानते हैं कि सरकार की ओर से विपक्ष को वैसी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है जैसी कि किसी लोकतंत्र में देना चाहिए
येरन नायडू

इससे पहले भी ख़बरें आ रही थीं कि एनडीए के बहिष्कार के फ़ैसले से साथी दल सहमत नहीं हैं और उन्होंने पुनर्विचार का अनुरोध भी किया है. यहाँ तक कि भारतीय जनता पार्टी के भीतर भी मतभेद की ख़बरें थीं.

सबसे पहले पहल करते हुए टीडीपी ने अपनी एक बैठक के बाद एनडीए के बहिष्कार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ जाने का फ़ैसला किया.

इसकी घोषणा करते हुए येरन नायडू ने कहा, "हम अभी भी मानते हैं कि सरकार की ओर से विपक्ष को वैसी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है जैसी कि किसी लोकतंत्र में देना चाहिए."

उनका आरोप था कि सरकार में शामिल दलों में से प्रमुख कांग्रेस एनडीए के बहिष्कार पर तरह तरह के बयान दे रहा है लेकिन वह बहिष्कार को ख़त्म करवाने के लिए ठोस प्रयास नहीं कर रहा है.

टीडीपी ने हालांकि हमेशा ही कहा है कि वह एनडीए को मुद्दों के आधार पर समर्थन देती है लेकिन एनडीए के किसी फ़ैसले के विरोध में इस तरह खुलकर वह पिछले सात सालों में कभी नहीं आई थी.

प्रधानमंत्री का अनुरोध

उधर राज्यसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि विपक्ष सरकार पर ग़लत आरोप लगा रही है और कहा कि विपक्ष को बहिष्कार के अपने फ़ैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए.

 मैंने इस मुद्दे पर दोनों सदनों के नेताओं (लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह) और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से अपील की थी कि इस मामले को ख़त्म करके सभी पर सदन में चर्चा करके हल निकाला जाए
मनमोहन सिंह

तेलुगुदेशम पार्टी ने छह दिनों के बहिष्कार के बाद राज्यसभा में आने के बाद जो मुद्दे उठाए उनका जवाब देते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर बात करने को तैयार है.

उन्होंने कहा, "मैंने इस मुद्दे पर दोनों सदनों के नेताओं (लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह) और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से अपील की थी कि इस मामले को ख़त्म करके सभी पर सदन में चर्चा करके हल निकाला जाए."

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का यह आरोप सही नहीं है कि सरकार ने अपनी ओर से गतिरोध समाप्त करने की कोई कोशिश नहीं की.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>