|
एनडीए का रवैया दोहराः कपिल सिब्बल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर दाग़दार मंत्रियों के मुद्दे पर दोहरे मानदंड रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसी और मंत्री के इस्तीफ़े की माँग करने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटने के लिए कहना चाहिए. कपिल सिब्बल ने बीबीसी हिंदी के कार्यक्रम आप की बात बीबीसी के साथ में कहा,"नैतिकता और सिद्धांतों की बात करनेवाले बीजेपी नेतृत्व ने गुजरात दंगों के समय मुसलमानों के नरसंहार के लिए आज तक सार्वजनिक रूप से नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं की है". सिब्बल ने कहा कि मोदी का समर्थन करनेवाले लोग राजनीति के अपराधीकरण का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ख़राब हुआ है. सिब्बल बोले,"अमरीका ने उनको वीज़ा नहीं दिया, ब्रिटेन में एक समारोह के आयोजकों ने निमंत्रण वापस ले लिया, देश के लिए इससे अधिक कोई शर्मनाक बात हो सकती है". 'दोहरापन' कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में थी तब उसके लिए भ्रष्टाचार एक प्रमुख मुद्दा नहीं था लेकिन आज वह इसपर शोर मचा रही है. सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल ही में कहा है कि दाग़दार मंत्रियों के संबंध में नए क़ानून बनाए जाने की आवश्यकता है मगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन इस बारे में अपना रूख़ नहीं बता रहा. सिब्बल बोले,"जब ये मुद्दा उठता है तो एनडीए ये स्वीकार नहीं करना चाहती कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में उनके कई शीर्ष नेताओं के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले लंबित हैं. बीजेपी के लिए ये गंभीर मामले नहीं हैं, उनके लिए लालू यादव दाग़दार हैं और मोदी स्वच्छ." 'सज़ा मिलेगी' गुजरात दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय के बारे में किए गए कांग्रेस के वायदे के संबंध में कपिल सिब्बल ने कहा कि इस संबंध में न्याय होगा. उन्होंने कहा,"मोदी जी उस जगह पहुँचेंगे जहाँ उनको होना चाहिए. क़ानून का फंदा दंगे के सभी ज़िम्मेदार लोगों को शिकंजे में लेगा चाहे वे कितने ही बड़े क्यों ना हों". सिब्बल ने कहा कि गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आर बी श्रीकुमार की डायरियों से ये स्पष्ट हो चुका है कि प्रशासन दंगों से सीधी तरह जुड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि इस मामले में तत्काल एफ़आईआर दायर किए जाएँ, शीघ्र जाँच हो और दोषियों को बिना किसी दया के सज़ा दी जाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||