BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 अप्रैल, 2005 को 12:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन सौ पेड़ों का मुआवज़ा दो रुपये

चेक
पीड़ित लोगों को इस तरह का मुआवज़ा मख़ैल लग रहा है
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के गाँवों में बसे सुनामी प्रभावित लोगों को सरकार ने जो मुआवज़ा दिया है उससे वे नाराज़ भी हैं और दुखी भी.

एक महिला जिसकी नारियल और सुपारी की फ़सल चौपट हो गई थी, उसे एक चेक मिला है और उसकी राशि है दो रुपये, जीहाँ मात्र दो रुपये.

लेकिन द्वीप के कृषि विभाग का कहना है कि यह मुआवज़ा वास्तविकता के आधार पर दिया गया है.

दिसंबर की 26 तारीख़ को आए सुनामी तूफ़ान में इस द्वीप के हज़ारों लोगों की जानें गई थीं और कितने ही बेघरबार हो गए थे.

 सरकार के आकलन के हिसाब से भी मुझे कम से कम पाँच से छह हज़ार रुपये तक मिलने चाहिए थे. दो रुपये तो खिड़की का शीशा टूटने तक पर नहीं दिए जाते.
चैरिटी

भारत की केंद्र सरकार ने सुनामी के बाद अंडमान के लोगों को कई करोड़ रुपये की सहायता का वायदा किया था.

निकोबार द्वीप के अनेक लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसी राशि के चेक मिले हैं जो नगण्य है.

बीबीसी ने एक महिला चैरिटी चैंपियन को भेजा चेक देखा जो मात्र दो रुपये का है.

चैरिटी का कहना है, सुनामी में मेरे नारियल और सुपारी के 300 पेड़ तबाह हो गए और मेरा कुल बीस हज़ार रुपये का नुक़सान हुआ. सरकार के आकलन के हिसाब से भी मुझे कम से कम पाँच से छह हज़ार रुपये तक मिलने चाहिए थे.

चैरिटी
चैरिटी के सुपारी और नारियल के कई पेड़ तबाह हो गए

खिड़की का शीशा तक टूट जाने पर भी दो रुपये तो नहीं दिए जाते न!

चैरिटी के घर के क़रीब जो बैंक है वहाँ खाता खुलवाने के लिए भी पाँच सौ रुपये दाख़िल किए जाते हैं और ज़ाहिर है वह दो रुपये के चेक के भुगतान के लिए ऐसा तो नहीं ही करेंगी.

क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें बहुत ही कम राशि का मुआवज़ा दिया गया है.

मलाक्का के डैनियल यूनुस को सुपारी के 200 पेड़ों और केले के 300 पेड़ों के नुक़सान के लिए सिर्फ़ 41 रुपये का मुआवज़ा दिया गया है.

निकोबार की आदिवासी युवा संस्था के प्रमुख रशीद यूसुफ़ का कहना है, प्रशासन पीड़ित लोगों का बहुत बड़ा मज़ाक़ उड़ा रहा है.

66पेड़ों ने बचाई जान
तमिलनाडु के एक गांव में पेड़ों ने सूनामी के दौरान लोगों की जान बचाई.
66सितारे भी जुटे मदद में
सूनामी में सहायता के लिए फ़िल्मी सितारों ने भी आगे बढ़ कर हिस्सा लिया.
66बेबी-81 का फ़ैसला
श्रीलंका में बेबी-81 के माता-पिता का फ़ैसला डीएनए के ज़रिए होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>