| ऑस्ट्रेलिया जाने से सोमनाथ का इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली राष्ट्रमंडल देशों की बैठक में जाने से इनकार कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के हवाई अड्डों पर अपनी संभावित सुरक्षा जाँच से असहमत सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद के सदन के अध्यक्ष हैं. उनका कहना था कि यदि तब भी कोई देश उन पर विश्वास नहीं कर सकता तो वहाँ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता. सोमनाथ मानते हैं कि देश के प्रमुख नेताओं की तरह उन्हें भी सुरक्षा जाँच के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "यह मेरे देश की प्रतिष्ठा का सवाल है और मैं इससे कोई समझौता करने को तैयार नहीं हूँ. इससे बेहतर यह होगा कि मैं वहाँ न जाऊँ." वे फ़िलहाल मनीला में एक बैठक में हिस्सा लेने गए हुए हैं. लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय के अनुसार उनका कहना था, "जब तक हम एक दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे, हमारे बीच अच्छे संबंध कैसे हो सकते हैं. यह तब और भी कष्टप्रद होता है जब कोई राष्ट्रमंडल का साथी देश ऐसा करता है. ये अनुचित है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||