 |  नेपाल में पहले भी इस तरह के प्रदर्शन होते रहे हैं |
नेपाल की राजधानी काठमांडो में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. नेपाल नरेश ने पिछले महीने देश की सत्ता अपने हाथ में लेकर आपातकाल लागू कर दिया था जिसके तहत प्रदर्शन करना गैरकानूनी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के कम से कम 16 सदस्यों को गिरफ्तार कर के पुलिस की गाड़ियों में भरकर ले जाया गया. ये प्रदर्शनकारी सचिवालय के सामने नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के विरोध मे नारे लगा रहे थे. पार्टी का कहना है कि पूरे नेपाल में 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन पूर्व में अधिकारी हमेशा कहते रहे हैं कि विपक्ष गिरफ्तारियों को बढ़ा चढ़ाकर बताता है. नेपाल में पिछले महीने नरेश ने सरकार को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया था कि सरकार माओवादी हिंसा पर नियंत्रण करने में असफल रही है. |