|
सोनिया के दौरे से पहले नक्सली हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश में हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर नक्सलवादियों के मंगलवार एक हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी बुधवार को हैदराबाद पहुँच रही हैं जहाँ वे शमसाबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उदघाटन करेंगी. अधिकारियों का कहना है कि नक्सलवादियों ने यह हमला राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर एक पुलिस गश्ती दल पर किया. उनका कहना है कि लगभग 30 नक्सलवादियों ने गश्ती दल को घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. सुरक्षा व्यवस्था बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस हमले के बाद हैदराबाद और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. माओवादियों ने मंगलवार को लोगों से सोनिया गाँधी की रैली में न जाने को कहा था. इसके पहले शुक्रवार को नक्सलवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था जिसमें सात लोग मारे गए थे. नक्सलवादियों का कहना था कि उन्होंने हमला पुलिस कार्रवाई के विरोध में किया था जिसमें 10 विद्रोही मारे गए थे. जनवरी में सरकार और नक्सलियों के बीच चल रही वार्ता टूटने के बाद से यह सबसे बड़ी मुठभेड़ थी. सरकार से बातचीत टूट जाने के बाद से नक्सली हिंसा में लगभग 100 लोग मारे गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||