| झारखंडः एनडीए का सरकार बनाने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, एनडीए ने झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. एनडीए नेताओं ने मंगलवार को राँची में राज्यपाल सैयद सिब्ते रिज़वी को 41 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी. एनडीए के घटक जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने बताया कि इनमें से 36 विधायक एनडीए के हैं जबकि पाँच नाम निर्दलीय विधायकों के हैं. राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा,"81 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 41 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता थी और हमने महामहिम राज्यपाल को ये सूची सौंप दी है". राज्यपाल ने कहा है कि एनडीए के दावे पर अपना फ़ैसला वे बुधवार को सुनाएँगे. राज्यपाल से मिलने के लिए गए दल में पाँचों निर्दलीय विधायक भी शामिल थे. कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा उपाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी राज्यपाल से मिलने गए थे. अर्जुन मुंडा को भाजपा विधायक दल ने अपना नेता चुना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||