BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 मार्च, 2005 को 03:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सरकार बनाने के लिए अब बैठकों का दौर
सोनिया और लालू
सोनिया गाँधी पर लालू और पासवान को एक साथ लाने की ज़िम्मेदारी
तीन राज्यों के रविवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब वहां सरकार गठन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

सभी प्रमुख दलों के केंद्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं की मंगलवार को बैठकें हो रही हैं.

तीन राज्यों में से हरियाणा ही एक ऐसा राज्य है जहाँ जनादेश निर्णायक है और वहाँ काँग्रेस को दो तिहाई बहुमत मिला है.

वहाँ विधायकों की बैठक हो रही है जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा.

बिहार और झारखंड में किसी भी दल को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है.

झारखंड में सोमवार को भाजपा गठबंधन ने अर्जुन मुंडा को विधायक दल का नेता चुना और सोमवार को ही उन्होंने राज्यपाल को इसकी सूचना दे दी.

भाजपा नेताओं का कहना है कि मंगलवार को गठबंधन राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने वाला है.

चुनाव नतीजों को लेकर यूपीए समन्वय समिति की बैठक हो रही है जिसमें चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी.

ऐसी भी सूचनाएँ हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की आरजेडी प्रमुख लालू यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान से अलग- अलग मुलाक़ात करने की योजना है.

पटना में आरजेडी विधायक दल की बैठक हो रही है जहाँ विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा.

माना जा रहा है कि राबड़ी देवी को ही नेता चुन लिया जाएगा.

भाजपा के शीर्ष नेताओं की भी दिल्ली में बैठक हो रही है जिसमें पार्टी नेता इन राज्यों में अपनी रणनीति तय करेंगे.

बिहार

बिहार में जैसी राजनीतिक परिस्थियाँ हैं उसमें फ़िलहाल तो किसी के पास वह जादुई नंबर नहीं है कि वह सरकार बना ले. लेकिन दावे दोनों गुटों के पास है.

पासवान
पासवान की सरकार बनाने में अहम भूमिका है

एक ओर एनडीए कह रहा है कि जनादेश लालू के ख़िलाफ़ है और वे सबसे बड़े गठबंधन हैं इसलिए वे सरकार बनाने का दावा करेंगे.

दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव कह रहे हैं कि जनादेश धर्मनिरपेक्ष ताक़तों को मिला है इसलिए वे सरकार बनाने का दावा करेंगे.

दिलचस्प यह है कि दोनों ही गुट मान रहे हैं कि वे रामविलास पासवान को मना लेंगे और उनके समर्थन से सरकार बन जाएगी. निर्दलियों से भी उम्मीदें कम नहीं हैं.

लेकिन रामविलास पासवान अभी तक तो कह रहे हैं कि न तो वे आरजेडी को समर्थन देंगे और न ही एनडीए को.

ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर सबकी नज़र लगी हुई हैं कि यूपीए सरकार के दो सहयोगी दलों के बीच वे किस तरह का तालमेल बिठा पाती हैं.

झारखंड

झारखंड में भी दोनों गठबंधन दावा कर रहे हैं कि वे सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के सामने अपने दावे पेश करेंगे.

एक ओर तो एनडीए के नेता मान रहे हैं कि कुछ निर्दलियों के साथ वे सरकार बना लेंगे क्योंकि उन्हें बहुमत के लिए सिर्फ़ पाँच विधायकों की ज़रुरत है.

लेकिन दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबु सोरेन मान रहे हैं कि निर्दलीय उन्हें समर्थन देंगे.

उधर एक तीसरी मुहिम यह चल रही है कि निर्दलीय स्टीफ़न मरांडी के नेतृत्व में एक गुट बनाकर ख़ुद सरकार बनाने का दावा पेश करें.

हरियाणा

भजनलाल
भजनलाल ने कहा है कि उन्हें अनुभव के आधार पर चुना जाना चाहिए

हरियाणा में कांग्रेस को भारी जीत मिली है.

लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर पहले से ही कई उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं.

सबसे पुख़्ता दावा भजनलाल का है लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं इतने भारी बहुमत के बाद कांग्रेस आलाकमान पर कोई दबाव नहीं दिखता और हो सकता है कि पार्टी किसी युवा नेता को सामने लाना चाहे.

वैसे वहाँ भजनलाल के अलावा भूपिंदर सिंह हुड्डा, चौधरी बीरेंदर सिंह, शैलजा और रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>