|
पाकिस्तान में 27 'चरमपंथी' गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि क्वेटा में 27 संदिग्ध सुन्नी चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया गया है. शुक्रवार को पुलिस ने शहर में छापे मारकर इन्हें गिरफ़्तार किया. इससे पहले प्रतिबंधित सुन्नी चरमपंथी संगठन लशकरे झांग्वी के दो सदस्यों ने पुलिस के साथ हुई झड़प में विस्फोट के ज़रिए आत्मदाह कर लिया. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने आत्मदाह किया और गिरफ़्तार किए गए लोगों में से कुछ अन्य लोग क्वेटा में शिया समुदाय के जुलूस पर हमला करने की योजना बना रहे थे. उधर लशकरे झांग्वी ने शिया समुदाय के ख़िलाफ़ हमले जारी रखने की धमकी दी है. बीबीसी संवाददाता पॉल एंडरसन का कहना है कि ये संगठन पहले भी शिया मुसलमानों को निशाना बनाता आया है. पाकिस्तान में कुल जनसंख्या का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा शिया समुदाय का है. पिछले साल इसी शहर में शिया मुसलमानों के एक जुलूस पर किए गए हमले में पचास लोग मारे गए थे. पाकिस्तान के कई शहरों में सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं और हज़ारों अर्धसैनिक बलों को मोहर्रम के मौक़े पुर तैनात किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||