BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 फ़रवरी, 2005 को 11:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब दूसरे चरण के लिए गहमागहमी
मतदाता
बिहार-झारखंड में पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं
बिहार और झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब दूसरे चरण के लिए ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है.

इस चरण में बिहार की 243 में से 86 सीटों पर और झारखंड की 81 में से 29 सीटों पर मतदान होना है.

इस चरण के लिए मतदान 15 फ़रवरी को होना है.

दिलचस्प मुक़ाबले

झारखंड में दूसरे चरण में जिन 29 सीटों पर मुक़ाबला होना है वह कई तरह से महत्वपूर्ण है.

शिबु सोरेन
शिबु सोरेन के लिए यह आरपार की लड़ाई मानी जा रही है

एक तो इन सीटों पर केंद्र में सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के घटक दलों की दरार साफ़ दिखाई देती है.

यहाँ 29 सीटों में से 17 पर कांग्रेस, 10 पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, 12 पर राष्ट्रीय जनता दल और 8 सीटों पर वामदलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरे इन्हीं सीटों पर राज्य में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों में से 20 चुनाव लड़ रहे हैं.

इसमें राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हैं जो खरसावा से चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके अलावा राज्य भाजपा के प्रमुख रघुवर दास का राजनीतिक भविष्य भी इसी चरण में तय होगा.

बाढ़ वाले इलाक़े में

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी
लालू प्रसाद यादव के दबदबे वाले क्षेत्र में होने हैं चुनाव
उधर बिहार की उन 86 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिन पर पिछले चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को अच्छी सफ़लता मिली थी.

पहले चरण के बाद यादव-मुस्लिम समीकरण में दरार की ख़बरों के चलते राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने अपनी पूरी ताक़त इस क्षेत्र में झोंक रखी है.

इसी चरण में सहरसा, पूर्णिया और मधेपुरा के इलाक़ों में चुनाव होना है जो पप्पू यादव के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है.

चूंकि पप्पू यादव हाल ही में आरजेडी की टिकट पर मधेपुरा से लोकसभा का चुनाव जीते थे और अब वे आरजेडी से नाराज़ हो गए हैं तो यहाँ मुक़ाबले दिलचस्प हो गए हैं.

इन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों ने भी अपनी ताक़त झोंक रखी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>