BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 जनवरी, 2005 को 11:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के बेटे का नाम
मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी
मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है
आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी के विधायक की हत्या के मामले में तीन लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसमें मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी और एक मंत्री का नाम भी शामिल है.

उधर राज्य सरकार ने इस मामले की जाँच सीबीआई से करवाने का निर्णय लिया है.

सोमवार को अनंतपुर में तेलगुदेशम पार्टी के विधायक पारितला रवि की हत्या कर दी गई थी.

उनकी हत्या का विरोध करते हुए तेलगुदेशम पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने सीबीआई जाँच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के बेटे पर आरोप लगाया था.

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक स्वर्णजीत सेन ने पत्रकारों को बताया कि विधायक के चाचा ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

 पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है और वह खुले दिमाग से जाँच कर रही है
पुलिस महानिदेशक

इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी के अलावा पंचायत मंत्री जेसी दिवाकर का भी नाम है.

पुलिस महानिदेशक ने कहा है, "पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है और वह खुले दिमाग़ से जाँच कर रही है."

उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे निजी दुश्मनी भी हो सकती है या फिर इसके पीछे नक्सली या और कोई गुट हो सकता है.

मंत्रिमंडल की बैठक

विधायक पारितला रेड्डी की हत्या के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार करने के लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक हुई.

इस बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री ने इस मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की.

इससे पहले एफ़आईआर में मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन का नाम आ चुका था.

ख़बरें हैं कि इस बैठक में ताज़ा सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया और विपक्ष के आंदोलन पर भी चर्चा हुई.

पिछड़े इलाक़े अनंतपुर से विधायक रवि काफ़ी समय से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>