|
रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के बेटे का नाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी के विधायक की हत्या के मामले में तीन लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसमें मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी और एक मंत्री का नाम भी शामिल है. उधर राज्य सरकार ने इस मामले की जाँच सीबीआई से करवाने का निर्णय लिया है. सोमवार को अनंतपुर में तेलगुदेशम पार्टी के विधायक पारितला रवि की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या का विरोध करते हुए तेलगुदेशम पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने सीबीआई जाँच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के बेटे पर आरोप लगाया था. आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक स्वर्णजीत सेन ने पत्रकारों को बताया कि विधायक के चाचा ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी के अलावा पंचायत मंत्री जेसी दिवाकर का भी नाम है. पुलिस महानिदेशक ने कहा है, "पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है और वह खुले दिमाग़ से जाँच कर रही है." उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे निजी दुश्मनी भी हो सकती है या फिर इसके पीछे नक्सली या और कोई गुट हो सकता है. मंत्रिमंडल की बैठक विधायक पारितला रेड्डी की हत्या के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार करने के लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक हुई. इस बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री ने इस मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की. इससे पहले एफ़आईआर में मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन का नाम आ चुका था. ख़बरें हैं कि इस बैठक में ताज़ा सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया और विपक्ष के आंदोलन पर भी चर्चा हुई. पिछड़े इलाक़े अनंतपुर से विधायक रवि काफ़ी समय से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||