|
नक्सली संगठन ने दी चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में एक अति वामपंथी नक्सली गुट ने युद्धविराम समाप्त करके पुलिस और सरकार के ख़िलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. उत्तरी तेलंगाना स्पेशल जोन के सचिव जामपाना ने अपने गुप्त ठिकाने से बताया कि उन्होंने शांति प्रक्रिया से अलग होने का फैसला किया है क्योंकि पुलिस लगातार उनके साथियों को मार रही है. पुलिस ने पिछले तीन दिनों में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. संगठन ने सरकार को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कल यानी सोमवार तक का समय दिया है. संगठन का कहना है कि सरकार लिखित में आश्वासन दे कि वो शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहती है और युद्धविराम का उल्लंघन करने वाली घटनाओं की जांच के लिए समिति बनाए. संगठन ने धमकी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला करेंगे. शांति प्रक्रिया राज्य में कांग्रेस सरकार के आने के बाद शुरु की गई शांति प्रक्रिया के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वो सत्ता में आए तो नक्सली संगठनों से बात की जाएगी. वैसे तो पिछले साल जून से ही युद्धविराम जारी है लेकिन बातचीत और शांति प्रक्रिया की शुरुआत हाल में ही हुई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||