BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 मई, 2004 को 10:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजशेखर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
राजशेखर रेड्डी
रेड्डी ने किसानों के कल्याण का वादा किया है
वाई एस राजशेखर रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. राजधानी हैदराबाद में हुए एक समारोह में राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

आंध्र प्रदेश में 10 साल बाद काँग्रेस पार्टी सत्ता में लौट रही है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को ज़बरदस्त जीत हासिल हुई है.

चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाले तेलुगूदेशम पार्टी को पराजय का मुँह देखना पड़ा है.

हालाँकि राजशेखर रेड्डी ने अभी अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं किया है. जानकारों का कहना है कि पार्टी हाईकमान से सलाह-मशविरा करने के बाद ही मंत्रियों का चयन किया जाएगा.

शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजशेखर रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियाँ जनहित वाली होंगी.

राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद विधायक दल ने बुधवार को सर्वसम्मति से राजशेखर रेड्डी को अपना नेता चुना था.

छोटा मंत्रिमंडल

रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार का आकार छोटा होगा और उसमें समाज के सभी तबकों की नुमाइंदगी भी होगी.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कृषि, सिंचाई, उद्योग, ऊर्जा और रोज़गार को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी.

काँग्रेस गठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनाव में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 294 में से 226 सीटें जीती हैं. अकेले काँग्रेस ने 185 सीटों पर जीत हासिल की है.

तेलुगूदेशम और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को सिर्फ़ 49 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.

काँग्रेस ने यह चुनाव तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ मिलकर लड़ा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>