|
कांग्रेसी मुख्यमंत्री का चुनाव बुधवार को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश में नतीजे आने के बाद काँग्रेस विधायक बुधवार को नए नेता का चुनाव करेंगे जो प्रदेश का नया मुख्यमंत्री होगा. काँग्रेस गठबंधन में वैसे तीन और पार्टियाँ शामिल हैं मगर काँग्रेस ने अकेले ही बहुमत हासिल कर लिया है. ऐसे आसार हैं कि काँग्रेस नेता वाई एस राजशेखर रेड्डी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं. काँग्रेस के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद और शिवराज पाटिल मंगलवार को ही हैदराबाद पहुँच गए हैं. नायडू की प्रतिक्रिया टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया. वे ख़ुद कुप्पम सीट से जीत गए हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार की और काँग्रेस-टीआरएस गठबंधन को बधाई दी. नतीजे आने के बाद उन्होंने कहा,"हम जनादेश को स्वीकार करते हैं और नई सरकार को पूरा सहयोग देंगे." नायडू ने कहा कि उनका दल विधानसभा में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगा. उन्होंने अपने नौ साल के कार्यकाल के लिए जनता, अपने सहयोगियों, भाजपा और एनडीए सरकार का आभार जताया. भाजपा की प्रतिक्रिया आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी गठबंधन की हार को उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने अप्रत्याशित बताया है. पार्टी प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा,"हम नतीजों से चकित हैं. हमने ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी ". उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनावों के परिणाम विधानसभा चुनाव के नतीजों से बिल्कुल अलग होंगे. राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए मतों की गिनती देश की अन्य सीटों के साथ 13 मई को होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||