BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 मई, 2004 को 05:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतिम दौर में 55 प्रतिशत मतदान
राष्ट्रपति अब्दुल कलाम
राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति भवन परिसर में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला
चौदहवीं लोकसभा के गठन के लिए लगभग दो महीने लंबी चुनावी प्रक्रिया सोमवार, 10 मई को पाँचवें चरण के मतदान के साथ ही ख़त्म हो गई.

सभी 543 सीटों की मतगणना 13 मई को सुबह सात बजे से होगी.

चूँकि पहली बार पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया गया है इसलिए सारे परिणाम कुछ ही घंटों के भीतर आ जाने की उम्मीद है.

चुनाव आयोग का कहना है कि पाँचों चरणों को मिलाकर देश में 55 से 58 फ़ीसदी मतदान होने की संभावना है.

चुनावी सर्वेक्षणों में त्रिशंकु लोकसभा की भविष्यवाणियों ने परिणामों के लिए उत्सुकता को बढ़ा दिया है.

पाँचवाँ चरण

चार केंद्र शासित प्रदेशों सहित 16 राज्यों के 182 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ.

पंजाब में मतदान
पंजाब में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएँ

पाँचवें चरण में औसतन 50 से 55 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग का कहना है कि इस चरण में सबसे ज़्यादा मतदान सिक्किम में 78 प्रतिशत हुआ जबकि सबसे कम मध्यप्रदेश में 40-45 फीसदी.

इस चरण में जहाँ मतदान हुआ उनमें पश्चिम बंगाल की 42, तमिलनाडु की 39, केरल की 20, पंजाब की 13, हरियाणा की 10, दिल्ली की सात, उत्तरांचल की पाँच और हिमाचल प्रदेश के चार लोक सभा क्षेत्रों सहित उत्तर प्रदेश के बाक़ी बचे 18, मध्य प्रदेश के बाक़ी 19 और जम्मू-कश्मीर के बाक़ी दो क्षेत्र, ऊधमपुर और लेह-लद्दाख शामिल है.

गठबंधनों के समीकरणों के हिसाब से इन प्रदेशों के परिणामों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इस दौर में जिन प्रमुख लोगों के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला होना था उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी, तेरहवीं लोकसभा के उपाध्यक्ष पीएम सईद, केंद्रीय मंत्री जगमोहन, कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी और कपिल सिब्बल, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी, भाजपा के एसएस ढींडसा, साहिब सिंह वर्मा, आईडी स्वामी और विजय गोयल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह शामिल थे.

इससे पहले 20, 22 और 26 अप्रैल को तीन चरणों में मतदान हो चुका था. पाँच मई को चौथे चरण का मतदान हुआ था.

हालांकि चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए भी सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए थे लेकिन जम्मू कश्मीर, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएँ हुईं है.

इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है और कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>