|
अंतिम दौर में 55 प्रतिशत मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदहवीं लोकसभा के गठन के लिए लगभग दो महीने लंबी चुनावी प्रक्रिया सोमवार, 10 मई को पाँचवें चरण के मतदान के साथ ही ख़त्म हो गई. सभी 543 सीटों की मतगणना 13 मई को सुबह सात बजे से होगी. चूँकि पहली बार पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया गया है इसलिए सारे परिणाम कुछ ही घंटों के भीतर आ जाने की उम्मीद है. चुनाव आयोग का कहना है कि पाँचों चरणों को मिलाकर देश में 55 से 58 फ़ीसदी मतदान होने की संभावना है. चुनावी सर्वेक्षणों में त्रिशंकु लोकसभा की भविष्यवाणियों ने परिणामों के लिए उत्सुकता को बढ़ा दिया है. पाँचवाँ चरण चार केंद्र शासित प्रदेशों सहित 16 राज्यों के 182 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ.
पाँचवें चरण में औसतन 50 से 55 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग का कहना है कि इस चरण में सबसे ज़्यादा मतदान सिक्किम में 78 प्रतिशत हुआ जबकि सबसे कम मध्यप्रदेश में 40-45 फीसदी. इस चरण में जहाँ मतदान हुआ उनमें पश्चिम बंगाल की 42, तमिलनाडु की 39, केरल की 20, पंजाब की 13, हरियाणा की 10, दिल्ली की सात, उत्तरांचल की पाँच और हिमाचल प्रदेश के चार लोक सभा क्षेत्रों सहित उत्तर प्रदेश के बाक़ी बचे 18, मध्य प्रदेश के बाक़ी 19 और जम्मू-कश्मीर के बाक़ी दो क्षेत्र, ऊधमपुर और लेह-लद्दाख शामिल है. गठबंधनों के समीकरणों के हिसाब से इन प्रदेशों के परिणामों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौर में जिन प्रमुख लोगों के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला होना था उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी, तेरहवीं लोकसभा के उपाध्यक्ष पीएम सईद, केंद्रीय मंत्री जगमोहन, कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी और कपिल सिब्बल, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी, भाजपा के एसएस ढींडसा, साहिब सिंह वर्मा, आईडी स्वामी और विजय गोयल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह शामिल थे. इससे पहले 20, 22 और 26 अप्रैल को तीन चरणों में मतदान हो चुका था. पाँच मई को चौथे चरण का मतदान हुआ था. हालांकि चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए भी सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए थे लेकिन जम्मू कश्मीर, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएँ हुईं है. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है और कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||