BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 मई, 2004 को 14:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक्ज़िट पोल ने राजग की मुश्किलें बढ़ाईं

वाजपेयी
एक्ज़िट पोल में वाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत की तस्वीर साफ़ नहीं है
चौदहवीं लोकसभा के लिए हुए अंतिम चरण के चुनाव के बाद टेलीविज़न चैनलों के सर्वेक्षण ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

हालाँकि बहुमत की तस्वीर गड्डमड्ड दिखाई दे रही है. लेकिन ज़्यादातर टीवी चैनल राजग को बहुमत से कम सीटें मिलती बता रहे हैं.

स्टार टीवी और सहारा टीवी का कहना है कि एनडीए के बहुमत के क़रीब पहुँचने की संभावना है जबकि आजतक और ज़ी टीवी कह रहे हैं कि एनडीए के लिए दिल्ली दूर ही रह सकती है.

कांग्रेस के गठबंधन को एक्ज़िट पोल में 20 से 35 सीटों का फ़ायदा दिखाया गया है लेकिन उसे बहुमत मिलने की संभावना किसी भी चैनल ने नहीं दिखाई है.

स्टार टीवी के मुताबिक़ एनडीए को 263 से 275 तक सीटें मिल सकती हैं जबकि सहारा टीवी के अनुसार ये आंकड़ा 263 से 278 के बीच हो सकता है.

आजतक ने कहा है कि एनडीए बहुमत हासिल नहीं कर पाएगा और उसकी कुल सीटें 248 तक ही होने की संभावना है जबकि ज़ी टीवी का कहना है कि एनडीए को 249 तक ही सीटें मिलने की संभावना है.

उधर कांग्रेस गठबंधन को स्टार टीवी ने 174 से 186 सीटें मिलने की संभावना बताई है तो सहारा टीवी के एक्ज़िट पोल में 171 से 181 सीटों पर जीत की संभावना बताई गई है. आजतक कांग्रेस गठबंधन को 191 तक सीटें दे रहा है तो ज़ी टीवी का कहना है कि कांग्रेस गठबंधन को 176 सीटें मिलने की संभावना है.

अन्य दल

एक्ज़िट पोल के इन आंकड़ों से ज़ाहिर है कि सरकार के गठन में हर हाल में अन्य दलों की अहमियत बढ़ जाएगी.

आंकड़ों पर नज़र डालें तो आजतक ने अन्य दलों को 104 सीट, स्टार ने 86 से 98 सीटें जबकि सहारा टीवी ने 92 से 102 सीटें मिलने की संभावना दिखाई है.

ज़ी टीवी के एक्ज़िट पोल के मुताबिक़ अन्य दलों को 117 सीटें मिल सकती हैं.

अन्य दलों में वे दल हैं जो एनडीए और कांग्रेस दोनों ही गठबंधनों में शामिल नहीं हैं.

पाँच चरणों में हुए चुनावों में हर चरण के बाद एक्ज़िट पोल के अनुमान बदलते रहे हैं और इनको लेकर राजनीतिक दलों को आपत्ति भी रही है.

उल्लेखनीय है कि तेरहवीं लोकसभा में एनडीए के पास 279, कांग्रेस गठबंधन के पास 155 और अन्य दलों के पास 109 सीटें थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>