|
एक्ज़िट पोल में एनडीए आगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदहवीं लोकसभा के लिए हुए चौथे चरण के चुनाव के बाद टेलीविज़न चैनलों ने अपने एक्ज़िट पोल में इस चरण के बाद एनडीए को बढ़त की संभावना बताई है. हालांकि सभी टेलीविज़न चैनलों के आंकड़ों में थोड़ा थोडा फ़र्क है लेकिन सभी का कहना है कि आखिरकार एनडीए बहुमत के क़रीब पहुँच जाएगा. टीवी चैनल आजतक के मुताबिक़ जहाँ भाजपा गठबंधन को 266 सीटें मिलने की संभावना है वहीं स्टार टीवी इस आंकड़े को 270 से 282 के बीच बताता है. आजतक ने कांग्रेस गठबंधन को 175 सीटें और अन्य को 102 सीटों की संभावना बताई है तो स्टार टीवी ने 166 से 179 और अन्य को 87 से 99 के बीच सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की है. अब तक लोकसभा की 543 में से 361 के लिए मतदान हो चुका है. शेष सीटों पर 10 मई को मतदान होगा. राज्यवार उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटों पर मतदान हो चुका है. बुधवार को 30 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चैनलों का कहना है कि इस चरण के मतदान के बाद राज्य में भाजपा की स्थिति में सुधार आया है. पहले तीन चरणों के मतदान के बाद जिस तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे उससे भाजपा के खेमे में चिंता का माहौल था और इस चरण के लिए उसने अपनी सारी ताक़त झोंक दी थी. बिहार में इस चरण में 12 सीटों में हुए मतदान के बाद सभी 40 सीटों पर मतदान हो चुका है. सर्वेक्षणों के अनुसार वहाँ भाजपा गठबंधन को पहले के मुताबिक नुक़सान हो रहा है वहीं कांग्रेस गठबंधन को लाभ मिलने की संभावना है. मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 12 सीटों पर आज मतदान हुआ वहाँ एक्ज़िट पोल के नतीजे कह रहे हैं कि भाजपा को 9 से 11 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान की सभी 25 सीटों पर आज मतदान हो गया. टीवी चैनलों का सर्वेक्षण कहता है कि यहाँ भाजपा को पिछली बार से अधिक सीटें मिल रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||