BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 जनवरी, 2005 को 11:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंडमान के लापता लोगों की तलाश

News image
लापता लोगों के रिश्तेदारों की उम्मीद अब टूट रही है
भारत के अंडमान निकोबार में सूनामी के बाद लापता हुए लोगों की तलाश अब भी जारी है.

कच्छल टापू से ही लगभग साढ़े चार हज़ार लोग लापता हैं, माना जा रहा है कि इन लोगों को लहरें अपने साथ बहाकर समुद्र में ले गई होंगी.

अंडमान निकोबार में मरने और लापता होने वाले लोगों की कुल संख्या सात हज़ार से अधिक हो गई है. जो लोग लापता हैं उन्हें अब मृत मान लिया गया है क्योंकि इतने दिनों बाद लोगों के जीवित बचने की संभावना नहीं दिख रही है.

कहाँ कितनी मौतें
तमिलनाडु - 7,923
अंडमान - 901
पांडिचेरी - 583
केरल- 170
आंध्र प्रदेश- 105
लापता-- 6,107
कच्छल टापू का आधे से अधिक हिस्सा अब भी पानी में डूबा हुआ है और वैज्ञानिक मान रहे हैं कि इस टापू के एक बड़े हिस्से को समुद्र ने पूरी तरह लील लिया है.

कच्छल टापू की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी आदिम जनजातियों की है और माना जा रहा है निकोबारी कबीले के लोग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

अंडमान निकोबार में सेना के सबसे बड़े अधिकारी लेफ़्टिनेंट जनरल बीएस ठाकुर का कहना है, "हम इन लापता लोगों को ढूँढने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं." तटरक्षक बल के सैकड़ों जवान इस काम में पुलिस और सेना की मदद कर रहे हैं.

लेकिन बुधवार को सिर्फ़ छह लाशें मिलीं, अब तो लोग लाशों के मिलने की उम्मीद नहीं कर रहे और मान चुके हैं समुद्र ने सबको निगल लिया.

कच्छल के निवासी पुथुकुमार कहते हैं, "हमारे सारे लोगों को समुद्र ने लील लिया है, अब वे वापस कहाँ से आएँगे, उनकी लाश तक नहीं मिल रही."

गिनती

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि वे लापता व्यक्तियों को तब तक मृत नहीं मान सकते जब तक कि उनकी लाश न मिल जाए, उनका कहना है कि ऐसा करने से मुआवज़े का मामला और उलझ जाएगा.

 हम इन लापता लोगों को ढूँढने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं
लेफ़्टिनेंट जनरल बीएस ठाकुर

सरकार के इस निर्णय को लेकर नाराज़गी भी है, एक सामाजिक कार्यकर्ता बासुदेव दास कहते हैं, "परिवार के सदस्य लापता हैं, असल में उनकी मौत हो चुकी है लेकिन कोई मुआवज़ा नहीं मिलेगा."

स्थानीय संगठनों की माँग है कि अगर एक पखवाड़े के भीतर अगर इन लोगों की लाश नहीं मिलती तो भी इन लोगों मृत घोषित कर दिया जाना चाहिए.

इस बीच अंडमान निकोबार में मलबा साफ़ करने का काम तेज़ी से चल रहा है जिसमें सेना के जवान लगे हुए हैं. हेलिकॉप्टरों की मदद से भारी मशीनें पहुँचाई गई हैं जो इस काम को अंजाम दे रही हैं.

इसके अलावा, भारतीय सेना के जवान कई टापुओं पर अस्थायी हैलिपैड बनाने के काम में लगे हैं ताकि सेना के हेलिकॉप्टर वहाँ आसानी से आ-जा सकें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>