BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 जनवरी, 2005 को 13:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिलनाडु में अब पुनर्निर्माण पर ध्यान
नागापट्टनम
नागापट्टन ज़िले में सबसे ज़्यादा नुक़सान मछुआरों को हुआ है
भारत में सूनामी से प्रभावित दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य के बाद अब ध्यान पुनर्निर्माण के कार्यों पर लगाया जा रहा है.

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से आपात कोष से एक अरब डॉलर की मांग की है. राज्य में क़रीब 20 हज़ार परिवारों को मुआवज़े की पहली किस्त दी जा चुकी है.

साथ में राज्य के मछुआरों की सहायता के लिए भी क़दम उठाए जा रहे हैं ताकि वे अपनी जीविका के लिए ज़रूरी सामान ख़रीद सकें.

तमिलनाडु में सूनामी लहरों से सबसे ज़्यादा मछुआरे ही प्रभावित हुए हैं. सिर्फ़ नागापट्टन ज़िले में नाव, जाल और अन्य उपकरणों को हुए नुक़सान की क़ीमत 12 करोड़ 50 लाख डॉलर आंकी गई है.

नुक़सान

नागापट्टनम के अलावा राज्य के छह और तटवर्ती ज़िले सूनामी लहरों के कारण प्रभावित हुए हैं. यहाँ भी सबसे ज़्यादा नुक़सान पहुँचा है मछुआरों को ही.

News image
बचाव कार्य के बाद अब ध्यान पुनर्निर्माण पर

राहत अधिकारियों का कहना है कि छह महीने के अंदर अगर मछुआरों को इस लायक़ बना दिया जाए कि वे काम पर लौट सकें, तो उनके मानसिक रूप से बहुत राहत मिलेगी.

कई मछुआरों का तो कहना है कि वे समुद्र में जाने से भी अब डरने लगे हैं. इसलिए उनके लिए मनोचिकित्सकों की सहायता उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है.

नागापट्टनम में स्कूल खुलना भी महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह स्कूल खोलने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में बच्चों के मारे जाने के कारण अब अगले सप्ताह से ही स्कूल खुल पाएँगे.

हज़ारों मकान भी सूनामी लहरों की भेंट चढ़ गए हैं और राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र से सहायता राशि इसलिए मांगी जा रही है ताकि इलाक़ों में पुनर्निर्माण कार्य चलाया जा सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>