|
उपचुनाव में दोनों सीटें सपा ने जीतीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों के लिए हुआ उपचुनाव सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने जीत लिया है. महत्वपूर्ण बात ये है कि अकबरपुर और मैनपुरी की ये दोनों ही लोकसभा सीटें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्ववाले दल बहुजन समाज पार्टी के साथ थीं. अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से ख़ुद बसपा अध्यक्ष मायावती मई में हुए आम चुनाव में जीती थीं लेकिन बाद में वह राज्यसभा की सदस्य बन गईं तो उन्हें अकबरपुर लोकसभा सीट छोड़नी पड़ी थी. मैनपुरी लोक सभा सीट मौजूदा मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने ख़ाली की थी वहाँ पर भी उन्हीं की पार्टी के उम्मीदवार और निकट संबंधी धर्मेंद्र यादव ने जीती है. इससे पहले मैनपुरी में हुए मतदान को चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनज़र रद्द कर दिया था और वहाँ फिर से मतदान कराया गया था. विश्लेषकों का कहना है कि अकबरपुर सीट गँवाना मायावती के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि यह ख़ुद उनकी ही सीट थी और उन्होंने इसे अपनी ही पार्टी के पास रखने में पूरी ताक़त झोंकी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||