|
ख़ुर्शीद बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. सलमान ख़ुर्शीद उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के साथ पश्चिम बंगाल में थे जब उन्हें यह ख़बर मिली. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है. सलमान ख़ुर्शीद को जगदंबिका पाल की जगह अध्यक्ष बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है और कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है. लेकिन दोनों पार्टियों के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और अक्सर दोनों ओर से बयानबाज़ी होती रहती है. और तो और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने भी मुलायम सिंह सरकार के कामकाज की आलोचना की थी. विकल्प प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि वे पार्टी को राज्य में एक विकल्प के रूप में स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के साथ-साथ वे चाहेंगे कि केंद्र सरकार की नीतियों से भी राज्य की जनता को अवगत कराया जाए. सलमान ख़ुर्शीद ने माना कि पार्टी में थोड़ी-बहुत गुटबाज़ी है लेकिन वे इसे दूर करके सबके साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे. मुलायम सिंह यादव सरकार के साथ कांग्रेस के रिश्तों के बारे में सलमान ने कहा, "मुलायम सिंह सरकार के साथ हमारा कोई टकराव नहीं हैं. लेकिन हमने सरकार को समर्थन दिया है समर्पण नहीं किया. हम राजनीति करते हैं और अपनी पार्टी को मज़बूत करना हमारा कर्तव्य है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी जैसी पार्टी को सत्ता से दूर रखने के लिए मुलायम सरकार को समर्थन दिया था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टी अपने विकास के लिए काम करना बंद कर देगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||