|
देशमुख ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस के नेता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. देशमुख ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आरआर पाटिल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल मोहम्मद फ़ज़ल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. देशमुख अक्तूबर 1999 से लेकर लगभग तीन साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पाँच साल पहले जब कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार पहली बार बनी थी, तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन दो साल पहले उनकी जगह सुशील कुमार शिंदे को राज्य की कमान सौंप दी गई थी. राज्य में 12 अक्तूबर को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को जीत हासिल हुई थी लेकिन दोनों में मुख्यमंत्री के पद के लेकर काफ़ी मतभेद बना रहा था. दो सप्ताह तक चली खींचतान के बाद पिछले सप्ताह फ़ैसला हुआ कि मुख्यमंत्री पद कांग्रेस को और उपमुख्यमंत्री पद एनसीपी को मिलेगा. कांग्रेस विधायक दल ने पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को पिछले सप्ताह अपनी एक बैठक में अपना नेता चुना था. देशमुख ने रविवार को दिल्ली में पार्टी नेता सोनिया गाँधी से मुलाक़ात की थी. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रभा राव ने रविवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा था, "मंत्रियों के विभागों का बँटवारा बाद में होगा. सोमवार को सिर्फ़ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||