|
सरकार पाँच साल चलेगी:मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार अपने पाँच साल पूरे करेगी. मनमोहन सिंह ने बुधवार को देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई का दौरा किया और उन अटकलों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि उनकी सरकार बहुत जल्दी ही गिर जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मनमोहन सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के बारे में अफ़वाहें फैलाने की बहुत कोशिश की है." "उन्होंने यहाँ तक भी कहा कि मेरी सरकार मेरे जन्म दिन 26 सितंबर से पहले ही गिर जाएगी, लेकिन आप देख सकते हैं, मैं अब भी सरकार में हूँ." मनमोहन सिंह ने कहा, "मैं भरोसा दिला सकता हूँ कि मेरी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव 13 अक्तूबर को हो रहे हैं. अपनी चुनावी टिप्पणी में मनमोहन सिंह ने कहा, "महाराष्ट्र में एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जिसका मिज़ाज़ दिल्ली में बैठी सरकार से अच्छी तरह मिल सके." महँगाई महँगाई के बारे में मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार एक ऐसी भरोसेमंद तकनीक अपना रही है जिससे महँगाई की दर कम होगी. देश की महँगाई दर लगातार नौ सप्ताहों तक साढ़े सात प्रतिशत तक रही है और अगस्त में तो यह साढ़े आठ प्रतिशत तक पहुँच गई थी. मनमोहन सिंह ने कहा, "पहले तो यह तथ्य है कि फ़सल अच्छी नहीं रही है, मॉनसून देर से आया और फिर तेल की क़ीमतें बढ़ गईं. मेरा ख़याल है इन्हीं सब बातों से क़ीमतों बढ़ोत्तरी हुई है." प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हालात जो भी हों, सरकार ने ऐसी तकनीक अपनाई है जिससे क़ीमतों की बढ़ोत्तरी पर रोक लगेगी. पूर्वोत्तर क्षेत्र में नगालैंड और असम में हुई हाल की हिंसा के बारे में चिंता जताते हुए मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश या किसी अन्य पड़ोसी देश में ऐसी चरमपंथी गतिविधियों की इजाज़त नहीं दी जाएगी जिससे भारत की स्थिरता को ख़तरा पैदा हो. भारत बांग्लादेश पर आरोप लगाता रहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय चरमंपथी बांग्लादेश में पनाह ले लेते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||