|
मनमोहन सिंह का निराला जन्मदिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी 72वीं सालगिरह हवाई यात्रा के दौरान मनाई. मगर सादगी के लिए विख्यात मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें ख़ुद पता नहीं कि उनका असली जन्मदिन कब है. समाचार एजेंसियों के अनुसार विदेश यात्रा पर गए मनमोहन सिंह के जन्मदिन की तैयारी तो पूरी थी मगर उन्होंने केक नहीं काटा. मनमोहन सिंह जब न्यूयॉर्क से संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद स्विट्ज़रलैंड के शहर जिनेवा जा रहे थे तो एयर इंडिया के विमान तंजौर में उनके जन्मदिन के लिए एक ख़ास केक का प्रबंध किया गया. तैयारी ये थी कि केक हवाई जहाज़ में मौजूद मीडिया के लोगों के बीच रहेगा और प्रधानमंत्री वहाँ आकर केक काटेंगे.
मगर ख़ासी मान-मनौव्वल के बावजूद शर्मीले मनमोहन सिंह ने केक काटने से इनकार कर दिया. अलबत्ता उन्होंने अपने अधिकारियों से कहलवाया कि केक काटकर बँटवा दिया जाए. मगर पत्रकार भी अड़ गए कि बिना बर्थडे बॉय के केक नहीं छुएँगे. आख़िरकार मनमोहन सिंह पत्रकारों के बीच आए और पत्रकारों को केक कटवाकर दिया जा सका. पत्रकार बर्थडे सॉंन्ग गाते रहे और बड़े जतन के बाद प्रधानमंत्री को केक का एक टुकड़ा खिलवा सके. विनम्र मनमोहन ने अपने जन्मदिन के बारे में कहा,"मुझे ये पक्की जानकारी नहीं है कि यही मेरा असल जन्मदिन है". उन्होंने बताया कि ये जन्मदिन उनके गाँव के उस स्कूल में दर्ज है जो अब पाकिस्तान में पड़ता है. न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के दौरान उनके बचपन के स्कूल के समय का उनका रिपोर्ट कार्ड उनको तोहफ़े के तौर पर भेंट किया. नौ दिन की विदेश यात्रा के बाद मनमोहन सिंह सोमवार रात भारत वापस पहुँच रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||