BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 सितंबर, 2004 को 06:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह का निराला जन्मदिन
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने कहा कि वे ना तो अपना जन्मदिन मनाया करते हैं और ना ही घर के लोगों को इसके लिए बढ़ावा देते हैं
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी 72वीं सालगिरह हवाई यात्रा के दौरान मनाई.

मगर सादगी के लिए विख्यात मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें ख़ुद पता नहीं कि उनका असली जन्मदिन कब है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार विदेश यात्रा पर गए मनमोहन सिंह के जन्मदिन की तैयारी तो पूरी थी मगर उन्होंने केक नहीं काटा.

मनमोहन सिंह जब न्यूयॉर्क से संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद स्विट्ज़रलैंड के शहर जिनेवा जा रहे थे तो एयर इंडिया के विमान तंजौर में उनके जन्मदिन के लिए एक ख़ास केक का प्रबंध किया गया.

तैयारी ये थी कि केक हवाई जहाज़ में मौजूद मीडिया के लोगों के बीच रहेगा और प्रधानमंत्री वहाँ आकर केक काटेंगे.

मनमोहन का जन्मदिन
 मुझे ये पक्की जानकारी नहीं है कि यही मेरा असल जन्मदिन है
मनमोहन सिंह

मगर ख़ासी मान-मनौव्वल के बावजूद शर्मीले मनमोहन सिंह ने केक काटने से इनकार कर दिया.

अलबत्ता उन्होंने अपने अधिकारियों से कहलवाया कि केक काटकर बँटवा दिया जाए.

मगर पत्रकार भी अड़ गए कि बिना बर्थडे बॉय के केक नहीं छुएँगे.

आख़िरकार मनमोहन सिंह पत्रकारों के बीच आए और पत्रकारों को केक कटवाकर दिया जा सका.

पत्रकार बर्थडे सॉंन्ग गाते रहे और बड़े जतन के बाद प्रधानमंत्री को केक का एक टुकड़ा खिलवा सके.

विनम्र मनमोहन ने अपने जन्मदिन के बारे में कहा,"मुझे ये पक्की जानकारी नहीं है कि यही मेरा असल जन्मदिन है".

उन्होंने बताया कि ये जन्मदिन उनके गाँव के उस स्कूल में दर्ज है जो अब पाकिस्तान में पड़ता है.

न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के दौरान उनके बचपन के स्कूल के समय का उनका रिपोर्ट कार्ड उनको तोहफ़े के तौर पर भेंट किया.

नौ दिन की विदेश यात्रा के बाद मनमोहन सिंह सोमवार रात भारत वापस पहुँच रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>