BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 नवंबर, 2004 को 16:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़ाहिरा अदालत में हाज़िर नहीं हुईं
ज़ाहिरा शेख़
ज़ाहिरा ने बुधवार को ही अपना बयान बदला था
गुजरात के बहुचर्चित बेस्ट बेकरी कांड की प्रमुख गवाह ज़ाहिरा शेख अपने बयान से मुकर जाने के बाद गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत में पेश भी नहीं हुई हैं.

ज़ाहिरा को गुरुवार को अदालत में पेश होना था लेकिन वो पेश नहीं हुई.

अब ज़ाहिरा के खिलाफ वारंट जारी किया जा सकता है. इससे पहले ज़ाहिरा ने बुधवार को अपना बयान बदल दिया था.

ज़ाहिरा ने न केवल अपना बयान बदला बल्कि मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ पर गंभीर आरोप भी लगाए.

दबाव

ज़ाहिरा का कहना था कि तीस्ता ने उन पर दबाव डालकर उच्चतम न्यायालय में गलत बयान दिलवाया.

News image
बेस्ट बेकरी में 14 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया था

इस बारे में पूछे जाने पर तीस्ता ने बीबीसी से कहा, " मुझे बहुत दुख हुआ है ये जानकर. मैने कभी भी ज़ाहिरा पर दबाव नहीं डाला. मैने तो सबके सामने ही ज़ाहिरा से बात की थी."

बेस्ट बेकरी का मामला गुजरात में 2002 में हुए दंगों से जुड़ा हुआ है जिसमें 12 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी.

कई दिनों तक मामले का कोई गवाह नहीं मिला लेकिन बाद में ज़ाहिरा ने बयान देकर सभी को आश्चर्यचकित कर डाला.

हालांकि पिछले कुछ महीनों में ज़ाहिरा ने चार बार बयान बदले हैं. यह मामला इतना महत्वपूर्ण हो गया था कि मामले की सुनवाई गुजरात से बाहर होने लगी.

लेकिन अब ज़ाहिरा के इस रवैये ने पूरे मामले को खटाई में डाल दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>