|
इस्लामाबाद के मैरियट होटल में धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित मैरियट होटल में ज़बरदस्त धमाका हुआ है. धमाके में पाँच लोग घायल हुए हैं और होटल की इमारत को काफ़ी नुक़सान पहुँचा है. देश के गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाव ने कहा है कि शुरुआती जाँच बिजली की शॉर्ट सर्किट की तरफ़ इशारा करती है. लेकिन होटल की इमारत को जितना नुक़सान पहुँचा है, उससे अधिकारी हर पहलू की जाँच कर रहे हैं. हाल के महीनों में देश के कई हिस्सों में कई विस्फोट हुए हैं जिनका संबंध शिया और सुन्नी संघर्ष से था. लेकिन देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था हमेशा से कड़ी रही है और वहाँ ऐसी घटना कम ही होती है. नुक़सान इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि धमाका इतना ज़बरदस्त था कि होटल के आसपास शीशे ही शीशे बिखर गए.
धमाके के बाद होटल का प्रवेश द्वार शीशों से भर गया और बड़ी संख्या में फ़र्नीचर भी टूट गए. मैरियट होटल इस्लामाबाद के लोकप्रिय होटलों में से एक है और जिस समय यह धमाका हुआ उस समय होटल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उस समय होटल में खाना खा रहीं एक महिला ने बताया कि उन्हें तो ऐसा लगा था कि पूरा होटल ही ढह जाएगा. धमाके के कुछ ही देर बाद वहाँ सुरक्षाकर्मी पहुँच गए और उन्होंने राहत कार्य भी शुरू कर दिया. धमाका होटल के प्रवेश द्वार के पास ही हुआ जहाँ सुरक्षा कारणों से मेटल डिटेक्टर और स्कैनर लगे हुए थे. हालात का जायजा लेने होटल पहुँचने गृह मंत्री आफ़ताब शेरपावो ने कहा कि धमाका शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने इस पर भरोसा करने से मना कर दिया. बाद में गृह मंत्री को यह घोषणा करनी पड़ी कि जाँच अभी भी जारी है और इसके सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||