|
अमरीकी मंत्री की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश उप मंत्री क्रिस्टीना रोका ने पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान संबंधों और अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की है. चार दिन के दौरे पर शनिवार को पाकिस्तान पहुँची रोका ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से बातचीत की. लेकिन इन मुलाक़ातों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, न ही यह बताया गया कि उनकी यात्रा का मक़सद क्या था. मंगलवार को ही यह बताया गया कि क्रिस्टीना रोका ने पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र का दौरा भी किया. एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि उनकी गिलगित क्षेत्र की यात्रा का उद्देश्य वहाँ आराम करना था, उन्होंने वहाँ चल रहे विकास के काम का भी जायज़ा लिया. चार दिन की यात्रा के अंतिम रोज़ ही उन्होंने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति मुशर्रफ़, प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ और विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी से मुलाक़ात की. बताया गया कि बातचीत द्विपक्षीय मसलों के अलावा पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के बारे में भी हुई जिसमें भारत और अफ़ग़ानिस्तान से जुड़े मुद्दे शामिल थे. पाकिस्तान में जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ और अमरीकी विदेश उप मंत्री ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही शांति प्रक्रिया, अफ़ग़ानिस्तान की हालत और आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत की. लेकिन इस बयान में इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसमें यह भी नहीं बताया गया कि क्या पाकिस्तान के अंदरूनी हालात पर चर्चा हुई. इस्लामाबाद में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के सेनाध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर छिड़े विवाद पर भी चर्चा हो सकती है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संभवतः क्रिस्टीना रोका सिर्फ़ मेल-मुलाक़ात के लिए पाकिस्तान आईं थीं और उनकी यात्रा का कोई ख़ास मक़सद नहीं था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||