|
पॉवेल की भारतीय नेताओं से बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल दो दिनों की भारत यात्रा पर हैं. उन्होंने दिल्ली में भारतीय नेताओं से बातचीत शुरु कर दी है. विपक्ष की नेता सोनिया गाँधी से मिलने के बाद उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा से मिलाकात की है. वे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, वित्त मंत्री जसवंत सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र से भी भी मिलेंगे. पॉवेल आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध के अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई शांति प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा करेंगे. पाकिस्तान में परमाणु तकनीक लीक किए जाने और परमाणु अप्रसार के विषयों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का कहना है कि वे इस मामले में पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान की भूमिका के बारे में और जानना चाहते हैं. 'आउटसोर्सिंग' का मामला भी पॉवेल के साथ बातचीत में उठ सकता है. भारत की यात्रा के बाद पॉवेल पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जाएँगे. इसके बाद उनका मध्य पूर्व जाने का कार्यक्रम है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||