|
बुश और मनमोहन की फ़ोन पर बात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फ़ोन पर बातचीत की है और प्रधानमंत्री पद संभालने पर उन्हें बधाई दी है. लगभग आठ मिनट तक चली बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमरीका के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर सहमति जताई. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेताओं ने तय किया कि भारत और अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक दूसरे से संपर्क बनाए रखेंगे. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फ़ोन पर बातचीत की थी और दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ज़फ़रूल्ला ख़ान जमाली भी मनमोहन सिंह को बधाई दे चुके हैं और उम्मीद जता चुके हैं कि उनके नेतृत्व में दोनों देशों के संबंध और सुधरेंगे. इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनने पर टेलीफ़ोन पर बधाई दी थी. इनके साथ-साथ जर्मनी, कनाडा और चीन के नेताओं ने भी मनमोहन सिंह को बधाई संदेश भेजे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||