BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 अक्तूबर, 2004 को 13:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैसे पूरे हुए मुशर्रफ के पाँच साल
मुशर्रफ
सैन्य वर्दी में मुशर्रफ
जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ 12 अक्तूबर 1999 की शाम एक शांतिपूर्ण सैन्य तख्तापलट के ज़रिए सत्ता में आए.

अप्रैल 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को जनरल मुशर्रफ के विमान का अपहरण करवाने और आतंकवाद के आरोप के तहत आजीवन कारावास की सज़ा दी गई.

दिसंबर 2000 में सैनिक सरकार ने नवाज़ शरीफ को माफ़ी दी और उन्हें निर्वासित कर सऊदी अरब भेज दिया गया.

जून 2001 में मुशर्रफ ने स्वयं को पाकिस्तान का राष्ट्रपति घोषित कर दिया. इससे पहले संसद को भी भंग कर दिया गया.

जुलाई 2001 मुशर्रफ की मुलाक़ात भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हुई लेकिन कोई ख़ास नतीज़ा नहीं निकला.

मुशर्रफ और मनमोहन
दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दो पर बातचीत हुई

11 सितंबर के हमलों के बाद मुशर्रफ ने खुद को अमरीका के साथ कर लिया और अफगानिस्तान पर किए गए अमरीकी हमलों का समर्थन किया.

दिसंबर 2001 में भारत के साथ संबंधों में ख़ासा तनाव आया और दोनों देशों ने सीमा पर सैनिकों को तैनात किया.

जनवरी 2002 मुशर्रफ ने दो चरमपंथी संगठनों लश्कर ए तैबा और जैश ए मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया और अक्तूबर महीने में पाकिस्तान में चुनाव कराने की घोषणा की.

अप्रैल 2002 में मुशर्रफ ने रायशुमारी या जनमत संग्रह के ज़रिए अगले पाँच साल के लिए राष्ट्रपति पद पर बने रहने का फैसला किया.

मई 2002 महीने में पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम तीन गौरी मिसाइलों का परीक्षण किया.

अगस्त 2002 में मुशर्रफ ने अपने अधिकारों में और बढ़ोतरी करते हुए संसद को भंग करने की ताकत अपने हाथ में ली.

अक्तूबर 2002 में पाकिस्तान में आम चुनाव हुए और त्रिशंकु संसद बनी. अगले महीने मुशर्रफ के नज़दीकी माने जाने वाले जफरुल्ला जमाली प्रधानमंत्री बने.

फ़रवरी 2003 में संसद के ऊपरी सदन के लिए चुनाव हुए. जिसमें सत्तारुढ़ पार्टी के अधिकतर उम्मीदवार जीते.

नवंबर 2003 में मुशर्रफ ने कश्मीर में युद्धविराम की घोषणा की. अगले ही महीने भारत के साथ सीधी विमान सेवा शुरु करने पर सहमति हो गई.

दिसंबर 2003 परवेज़ मुशर्रफ पर जानलेवा हमले हुए.

फरवरी 2004 में पाकिस्तान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान ने परमाणु हथियार बनाने की जानकारी उत्तर कोरिया और ईरान को देने की बात मानी.

अप्रैल 2004 में संसद में सेना के नेतृत्व वाली नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को मान्यता दी गई और सेना की राजनीति में भूमिका पर मुहर लगा दी गई.

मई 2004 में पाकिस्तान को राष्ट्रमंडल देशों में शामिल किया गया.

जून 2004 में अफ़ग़ानिस्तान से लगी पाकिस्तान सीमा पर सैनिक अभियान.

अगस्त 2004में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रुप में शौकत अज़ीज की नियुक्ति.

12 अक्तूबर 2005 को मुशर्रफ को सत्ता में पाँच साल पूरे हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>