|
मुशर्रफ़ ने अपने रिकॉर्ड की तारीफ़ की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अपने देश की लड़ाई के रिकॉर्ड की ज़ोरदार हिमायत की है. परवेज़ मुशर्रफ़ ने न्यूयॉर्क में बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि किसी अन्य देश ने इतनी बड़ी संख्या में अल क़ायदा के सदस्य नहीं पकड़े हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल क़ायदा के क़रीब 600 संदिग्ध सदस्य पकड़े गए हैं. परवेज़ मुशर्रफ़ बुधवार को नाश्ते पर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मुलाक़ात करने वाले हैं. भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से संभावित मुलाक़ात के बारे में मुशर्रफ़ ने उम्मीद जताई कि उनकी बातचीत आपसी समझ बढ़ाने पर केंद्रित रहेगी. मुशर्रफ़ ने कहा कि आपसी समझ के आधार पर ही भविष्य में किसी ठोस नतीजे की उम्मीद की जा सकती है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के साथ कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ़ से होने वाली घुसपैठ का मुद्दा उठाएंगे. मनमोहन सिंह ने यह भी कहा था कि कश्मीर में सीमापार आतंकवाद के मसले को जब तक हल नहीं किय जाता तब तक अन्य मसलों पर किसी प्रगति की संभावना कम ही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||