|
शिवसेना की दूसरी, भाजपा की पहली सूची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. शिवसेना ने अपनी दूसरी सूची में 27 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं जिनमें 14 चेहरे बिल्कुल नए हैं. पार्टी ने एक दिन पहले अपनी पहली सूची में 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. सहयोगी भाजपा के साथ हुए समझौते के अनुसार शिवसेना राज्य में 171 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. समझा जाता है कि शिवसेना इस सप्ताह तक अपने बाक़ी बचे 60 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर देगी. उधर भाजपा ने अपनी पहली सूची में 83 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. पार्टी ने छह विधायकों को टिकट नहीं दिया है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 13 अक्तूबर को मत डाले जाएँगे. महाराष्ट्र के राज्यपाल मोहम्मद फ़ज़ल ने बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की थी. उम्मीदवार 22 सितंबर तक अपने पर्चे दाखिल कर सकते हैं. मतों की गिनती 16 अक्तूबर को होगी और सारे नतीजे उसी दिन आ जाने की संभावना है. महाराष्ट्र में मुक़ाबला मुख्य रूप से सत्ताधारी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन और विपक्षी शिवसेना-भाजपा गठबंधन के बीच है. उधर काँग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो सकी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि काँग्रेस जल्दी ही अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे देगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||