BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 सितंबर, 2004 को 08:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महाराष्ट्र: चुनाव की अधिसूचना जारी
मुंबई
क़रीब साढ़े छह करोड़ लोग मतदान कर सकेंगे.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

288 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए 13 अक्तूबर को मतदान होगा.

राज्यपाल मोहम्मद फ़ज़ल की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन पत्र दाख़िल करने की आख़िरी तारीख़ 22 सितंबर है.

उसके अगले दिन यानी 23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और 25 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

13 अक्तूबर को मतदान के बाद अगर कहीं ज़रूरत पड़ी तो पुनर्मतदान की तारीख़ भी पहले से ही 15 अक्तूबर निर्धारित कर दी गई है.

मतगणना 16 अक्तूबर को होगी.

इन चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन और शिवसेना और भाजपा के गठबंधन के बीच कड़ा मुक़ाबला होने की संभावना है.

दोनों ही गठबंधन चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कोई क़सर नहीं छोड़ रहे हैं.

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

बसपा सहित समाजवादी पार्टी (सपा) राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टियों की मौजूदगी से चुनावी मुक़ाबला दिलचस्प होगा.

चुनावों में वीर सावरकर और उमा भारती की तिरंगा यात्रा का मुद्दा भी छाया रहने की संभावना है.

राज्य में क़रीब साढ़े छह करोड़ लोग मतदान करने के योग्य होंगे और मतदान के लिए क़रीब 66 हज़ार इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनें लगाई जाएंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>