|
संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी हटाने की तैयारी में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रांत में भड़की हिंसा के बाद संयुक्त राष्ट्र वहाँ से अपने कर्मचारियों को हटाने की तैयारी कर रहा है. वहाँ प्रमुख अफ़ग़ान नेता इस्माइल ख़ान के गवर्नर पद से हटाए जाने के बाद हुई हिंसा में सात लोग मारे गए. संयुक्त राष्ट्र का फ़ैसला इस्माइल ख़ान के समर्थकों के संयुक्त राष्ट्र की मुख्य परिसर पर हमला करने और वहाँ आग लगा देने की घटनाओं के बाद आया है. इस बारे में राष्ट्रपति हामिद करज़ई के प्रवक्ता जावेद लूदिन ने कहा, "ये घटनाएँ इसलिए हुईं क्योंकि हमारी राष्ट्रीय सेना और पुलिस बल ऐसी घटनाओं के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन फिर कुछ ही देर में उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया." इन घटनाओं के बाद संयुक्त राष्ट्र और अफ़गान सरकार ने इस्माइल ख़ान के भड़के हुए समर्थकों से शांति कायम करने की अपील की थी. इसके बाद गवर्नर के पद से हटाए गए इस्माइल ख़ान ने ख़ुद भी शांति की अपील की. इस्माइल ख़ान ने टीवी पर ज़ारी एक बयान में अपने समर्थकों से अपील की कि वे हिंसा से परहेज़ करें. उन्होंने कहा है कि उन्हें इन हिंसक घटनाओं से दुख पहुँचा है. हेरात में रात का कर्फ़्यू लगा दिया गया है. अमरीकी और अफ़ग़ान सैनिक अब परिसर की सुरक्षा कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||