|
काबुल में विस्फोट, सात लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों के अनुसार राजधानी काबुल में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में सात लोग मारे गए हैं. मारे जाने वोलों में दो अमरीकी, दो अफ़ग़ान और दो नेपाली हैं. अधिकारियों का कहना है कि धमाका काबुल में एक कार बम के ज़रिए अमरीकी सुरक्षा कंपनी डाइनकोर की इमारत के बाहर किया गया. घटनास्थल के आसपास टूटे शीशे, तबाह हुए वाहनों के साथ-साथ क्षतिग्रस्त इमारतें देखी जा सकती हैं. अफ़ग़ानिस्तान में पहले सत्ता में रहे तालेबान की ओर से फ़ोन करने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसके एक आत्मघाती हमलावर ने ये विस्फोट किया. अफ़ग़ानिस्तान की सरकार के अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों से पहले धमाके हो सकते हैं. शनिवार को दक्षिण-पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान मे ऐसे ही एक बम धमाके में नौ लोग मारे गए थे. अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण पूर्वी भाग में राजधानी काबुल से लगभग 100 किलोमटर दूर अमरीकी सेना की कार्रवाई में हाल में 80 से ज़्यादा संदिग्ध चरमपंथी मारे गए थे. उस समय बताया गया था कि मारे जाने वाले लोग तालेबान या अल क़ायदा के लड़ाके या फिर चरमपंथी संगठन हिज़्बे-इस्लामी के लोग थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||