|
40 वर्षों की सबसे व्यापक वार्ताः नटवर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुई बातचीत को पिछले 40 वर्षों में हुई सबसे व्यापक बातचीत बताया है. बीबीसी से एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुई विदेश मंत्री स्तर की बातचीत एक प्रक्रिया का हिस्सा थी और दोनों ही देश इनसे किसी बड़े नतीजे की उम्मीद नहीं कर रहे थे. नटवर सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच 13-14 मुद्दों पर सहमति हुई है और इनपर निकट भविष्य में अमल भी किया जाएगा. उन्होंने दोनों देशों के बीच आम लोगों के संपर्क को बेहतर बनाने के फ़ैसले को एक महत्वपूर्ण संकेत बताया. नटवर सिंह ने कहा,"इससे आगे बातचीत का रास्ता मिलेगा. हमें जिस चीज़ की ज़रूरत हैं वह है समझदारी की". विदेश मंत्री ने कहा कि एक बार दोनों देशों के लोगों के बीच आर्थिक रिश्ते बनने शुरू हुए तो राजनीतिक मतभेद पीछे चले जाएँगे. नेपाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत नेपाल की स्थिति से चिंतित है. उन्होंने कहा,"माओवादी विद्रोही नेपाल में लोगों के विकास और उनकी कल्याण को प्रभावित कर रहे हैं". नटवर सिंह ने ये कहते हुए नेपाल को हर तरह की मदद देने का भरोसा दिलाया कि विदेश मंत्री बनने के बाद वे सबसे पहले नेपाल के दौरे पर गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||