BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 अगस्त, 2004 को 18:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुजरात दंगों के मामलों पर पुनर्विचार
बेस्ट बेकरी
सर्वोच्च न्यायालय ने बेस्ट बेकरी मामले की सुनवाई महाराष्ट्र में करने का आदेश दिया था
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात के एडवोकेट जनरल यानि महाधिवक्ता से कहा है कि गुजरात में हुए दंगों से संबंधित उन सब मामलों पर पुनर्विचार करें जिनमें अदलतों ने अभियुक्तों को निर्दोष ठहराया है.

लगभग ढ़ाई साल पहले गुजरात में हुए साप्रदायिक दंगों में मारे जाने वाले अधिकतर लोग मुस्लिम समुदाय से थे.

गोधरा में 59 हिंदू श्रद्धालुओं के एक रेलगाड़ी में जलकर मारे जाने के बाद ये दंगों भड़के थे.

सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात के महाधिवक्ता से कहा है कि वे चार महीने के भीतर उन्हें रिपोर्ट दें कि इन मामलों में आगे अपील करने की ज़रूरत है या नहीं.

लगभग दो सौ अभियुक्तों को पहले ही स्थानीय अदालतें निर्दोष ठहरा चुकी हैं और उन्हें रिहा किया जा चुका है.

पहले सर्वोच्च न्यायालय गुजरात दंगों से संबंधित दो मामलों को राज्य से बाहर महाराष्ट्र में सुने जाने के आदेश दे चुका है ताकि मुकदमा स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चल सके.

ब्रितानी मुसलमान

एक अन्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने दो ब्रितानी मुसलमानों के इन दंगों के दौरान मारे जाने के विषय में भी मुकदमा रोकने के आदेश दिए हैं.

इस घटना में सईद दाऊद और शक़ील दाऊद को कथित तौर से जलाकर मार दिया गया था.

इस घटना में जीवित बचे इमरान दाऊद ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.

सर्वोच्च न्यायालय को बताया गया कि इमरान दाऊद को गुजरात पुलिस पर कोई विश्वास नहीं है और वे चाहते हैं केंद्रीय जाँच ब्यूरो इस मामलें की जाँच करे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>