|
इस्लामाबाद में ब्रितानी उच्चायोग बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास में अमरीकी स्वाधीनता दिवस से संबंधित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. उधर पाकिस्तान में ही ब्रिटेन के उच्चायोग को भी फ़िलहाल बंद कर दिया गया है. बताया गया है कि ये कदम सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए उठाए गए हैं और सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस्लामाबाद में उस पूरे इलाक़े में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहाँ विभिन्न देशों के दूतावास हैं. अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉएटर्स को बताया, "स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम आज ही मनाया जाना था लेकिन इस पूरे इलाक़े में सुरक्षा का ख़तरा है." ब्रितानी उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने रॉएटर्स को बताया, "हमें जानकारी मिली है कि सुरक्षा को ख़तरा और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उच्चायोग को फ़िलहाल बंद करने का फ़ैसला किया है." उनका कहना था कि वे अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा को ख़तरे की बात को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया है और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना था कि कोई गंभीर ख़तरा नहीं है. पाकिस्तान के अमरीका के नेतृत्व में 'आतंकवाद पर जंग' को समर्थन देने की नीति अपनाने के बाद चरमपंथी संगठन सरकार का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान में अमरीकी दूतावास पर एक आत्मघाति हमला हो चुका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||