BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 फ़रवरी, 2004 को 10:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में गोलीबारी, 11 की मौत
पाकिस्तानी सेना
कबायली इलाके में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी के दौरान ही अफ़ग़ान नागरिक मारे गए
पाकिस्तान के कबायली इलाके में सैनिकों की गोलीबारी में 11 लोग मारे गए हैं और छह घायल हुए हैं.

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उन चरमपंथियों को निशाना बनाया जिन्होंने सेना के एक शिविर पर हमला किया था.

लेकिन कबायली इलाक़े के लोगों ने कहा है कि सेना ने दो बसों पर उस समय गोलीबारी की जब एक सैनिक चौकी पर बसें नहीं रुकीं.

बताया जाता है कि बस में अफ़ग़ान शरणार्थी थे. ये घटना दक्षिणी वज़ीरिस्तान के वाना इलाके में हुआ.

पाकिस्तानी सेना ने पिछले दिनों अफ़ग़ानिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाक़ों में अल क़ायदा चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है.

बड़ी घटना

इस्लामाबाद स्थिति बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास ने कहा है कि यह कबायली इलाक़े में अक्तूबर से शुरू हुए सैनिक अभियान के बाद से हुई एक बड़ी घटना है.

एक सैनिक प्रवक्ता के अनुसार दो-तीन वाहनों में आए चरमपंथियों ने वाना के सैनिक कैंप पर हमला करने की कोशिश की.

सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में 11 लोग मारे गए और छह घायल हो गए. सेना का कहना है कि हो सकता है कि गोलीबारी में कुछ आम नागरिक भी मारे गए हों और हो सकता है कि वे चरमपंथी भी हों.

अधिकारियों का कहना है कि 16 लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ़्तार किया गया है.

दूसरी ओर स्थानीय कबायली नेताओं का कहना है कि सेना ने चरमपंथियों के शक़ में आम लोगों को निशाना बनाया.

उनका कहना है कि मारे गए लोग कबायली और अफ़ग़ानी थे जिनकी बस एक सैनिक चौकी पर नहीं रुकी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भी ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा है कि गोलीबारी शायद ये समझकर की गई कि बस में इस्लामी चरमपंथी हैं.

कबायली लड़ाके
कबायली क्षेत्र में संदिग्ध अल क़ायद लड़ाकों के ख़िलाफ़ चलाए सैनिक अभियान से तनाव है

इलाके में पाकिस्तानी फ़ौज अल क़ायदा के संदिग्ध लड़ाकों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे क्षेत्र में काफ़ी तनाव है.

ये गोलीबारी तब हुई जब एक अन्य घटना में हथियारों से लैस कुछ लोगों ने सैनिकों के कब्ज़े वाली एक इमारत पर हमला किया.

दोनो ओर से गोलीबारी हुई लेकिन फ़िलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>