|
अल क़ायदा से 'संपर्क की कोशिश' में बंदी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अमरीकी सैनिक को फ़ौजी जानकारी अल क़ायदा को बेचने की कोशिश करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार किए गए सैनिक हैं 26 वर्षीय रियान एंड्रसन जिन्हें अमरीका के वॉशिंगटन राज्य के एक सैनिक अड्डे पर रखा गया है. उन पर शक है कि वे अमरीकी हथियार प्रणाली और उसे तैनात किए जाने के बारे में जानकारी अल क़ायदा को बेचने की कोशिश कर रहे थे. एंड्रसन की सैनिक टुकड़ी इराक़ जाने की तैयारी कर रही है. इस मामले में जाँच संयुक्त रूप से अमरीकी सेना, गुप्तचर एजेंसी एफ़बीआई और न्याय विभाग ने की है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि माना जाता है कि एंड्रसन ने अल क़ायदा को कोई जानकारी तो नहीं दी लेकिन वे इंटरनेट पर अल क़ायदा से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हथियार प्रणाली और सैनिक तैनाती की विस्तृत जानकारी इराक़ में विद्रोहियों को फ़ायदा पहुँचा सकती थी. स्थानीय समाचार माध्यमों का कहना है कि एंड्रसन धर्मपरिवर्तन के बाद मुसलमान बन गए थे. उनके सैनिक दस्ते को अगले महीने इराक़ में तैनात किया जाना है. टैंक चालक होने के नाते चाहे उनके पास थोड़ी-बहुत ही जानकारी होगी लेकिन उन्हें अपने दस्ते की योजना के बारे में जानकारी ज़रूर थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||