|
विस्फ़ोट में अमरीकी सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में बुधवार रात को एक और बम विस्फोट हुआ जिसमें दो अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि इस विस्फोट में एक सैनिक घायल भी हुआ है. सेना के अनुसार विस्फोट बग़दाद के पश्चिमी बस्ती में बुधवार की रात को हुआ. सेना का कहना है कि विस्फोट तब हुआ जब सैनिक अपने वाहनों पर वहाँ से ग़ुज़र रहे थे. इस विस्फोट की जाँच की जा रही है. यह विस्फोट पिछले दो दिनों में हुए बड़े विस्फोटों के बाद हुआ है जिसमें सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. पिछले साल मार्च में इराक़ पर हुए हमले के बाद से अब तक 370 से भी अधिक अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं. बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आपको सेना के भर्ती केंद्र के सामने उड़ा दिया. इस विस्फोट में 36 लोग मारे गए थे. इसके एक दिन पहले पुलिस भर्ती केंद्र के सामने हुए विस्फोट में 50 से अधिक लोग मारे गए थे. पिछले कुछ हफ़्तों में अमरीकी नेतृत्व वाली फ़ौजों पर हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बीच उन लोगों पर भी हमले बढ़े हैं जो इराक़ी सेना या इराक़ी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||